Advertisment

MP Big News : दो बड़ी खबरें, बहु को जमीन पर पटक कर खूब पीटा, बेटे ने मां-बाप की पिटाई की

author-image
Bansal News
MP Big News : दो बड़ी खबरें, बहु को जमीन पर पटक कर खूब पीटा, बेटे ने मां-बाप की पिटाई की

भोपाल। मध्य प्रदेश के दो जिलों से मारपीट की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना ग्वालियार की है यहां, ससुराल वालों ने मिलकर बहु को लाठी-डंडों और और लात-घूसों से जमीन पर पटककर जमकर पीटा। वहीं दूसरा हादसा खंडवा का है। यहां एक युवक ने आपने मां-बाप से ही मारपीट कर दी।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ससुराल वालों ने बहु को जमीन पर पटककर खूब पीटा। बहु को ससुराल वालों द्वारा पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मामले में बहु ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित किए जाने के आरोप लागए हैं। मामला जानकारी में आने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है। यह घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू की बताई जा रही है।

आरोप हैं कि ससुराल वालों ने बाहू की पिटाई कर उसे घर से वाहर निकाला दिया है। मारपीट की इस घटना के बाद महिला पुलिस से मदद मांगने के लिए पहुंची और पति सहित अन्य ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के साथ ही धमकाने का आरोप लगाया। आरोप है कि गिरवाई पुलिस द्वारा मामले में कोई सुनवाई नहीं की गई, जिसके बाद महिला एसपी ऑफिस पहुंची। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कप्तान  ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं।

खंडवा में बेटे ने मां-बाप को पीटा

इधर मध्य प्रदेश खंडवा में एक बेटे ने अपने मां-बाप से ही मारपीट कर दी, जिसके बाद पीड़ित मां-बाप न्याय की गुहार लगाते हुए थाने पहुंचे। यह मामला कोठाघाट गांव का बताया जा रहा है। पीड़ितों का कहना है कि उनका बेटा विवाद करके उन्हें गांव से बेदखल करना चाहता है। मामले मिली जानकारी के मुताबिक खंडवा में खेत से निकली लाखों की फसल को लेकर एक बेटे ने मां-बाप को पीट दिया। साथ ही पत्थरों से भी मारा। यही पत्थर लेकर पीड़ित मां-बाप, पुलिस के पास पहुंचे। पहले तो पुलिस ने भी दूसरे थाने का मामला बताकर इनकी सुनवाई करने में आनाकानी की। लेकिन, मामला बढ़ा तो जीरो पर कायमी कर संबंधित थाने पर सूचना दी गई है। पीड़ित मां-बाप को न्याय की उम्मीद बंधी है।

Advertisment

मामला खंडवा के कोठाघाट गांव का है। जहां से आए कलमिया और गेंदा बाई ने बताया कि हमारे बेटे जगदीश ने ही हमारे साथ मारपीट की है। इन्होंने कहा कि बेटा चाहता है कि विवाद करके हमें गांव से बेदखल कर दे और उसके बाद वो 5 लाख से अधिक की सोयाबीन और कपास की फसल हड़प ले। आज भी हम खाना खा रहे थे, तब बेटा अचानक आया और मारपीट करने लगा। उसने हम पर पत्थर भी बरसाए। यही पत्थर सबूत के रूप में लेकर हम आए हैं।

बेटे द्वारा मारपीट किए जाने के बाद शिकायत करने थाने पहुंचे पीड़ित पिता का कहना है कि बेटे को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और जबतक मैं उसकी जमानत न दूं, तब तक उसे छोड़ना भी नहीं चाहिए। अगर उस पर कार्रवाई नहीं की तो वो हमें जान से मार देगा। अब इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है। लेकिन, फिलहाल इस मामले ने रुपयों की खातिर टूटते रिश्तों की बानगी एक बार फिर बयान कर दी है।

madhya pradesh मध्य प्रदेश bhopal BIG NEWS​ MP big news भोपाल Gwalior youth village #khandwa खंडवा गांव बड़ी खबरें युवक assaulted Daughter-in-law beaten harassed In-laws beaten Kothaghat Parents beaten Woman beaten कोठाघाट ग्वालियार प्रताड़ित बहू को पीटा महिला को पीटा मां बाप को पीटा मारपीट ससुराल वालों ने पीटा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें