Advertisment

MP Big Breaking: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक की बहन ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम ने दिलाई सदस्यता

author-image
Preeti Dwivedi
MP Big Breaking: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक की बहन ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम ने दिलाई सदस्यता

खरगोन| MP Big Breaking: विजयलक्ष्मी साधौ की बहन और पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक प्रमिला साधौ BJP में शामिल हो गई हैं. (MP News) इस दौरान करीब 6 लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की है. (khargon news) जानकारी के अनुसार दोनों बहनों में लंबे समय से विवाद चल रहा था. इन्होने सीएम शिवराज (CM Shivraj)  की मौजूदगी में सदस्यता ली. जानकारी के अनुसार महेश्वर से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ सकती है.

Advertisment

प्रमिला साधौ ने थामा बीजेपी का दामन

जानकारी के अनुसार खरगोन में जेपी नड्डा (JP Nadda) के दौरान पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला साधौ ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. आपको बता दें प्रमिला के पिता कांग्रेस Congress के वरिष्ठ नेता थे. बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा और सीएम (CM) के समक्ष सदस्यता ली. जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री साधो के खिलाफ प्रमिला साधो टिकट मांगती रही हैं.

MP Breaking News mp political news MLA pramila sadho
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें