भोपाल। मध्य प्रदेश के MP Big Breaking चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज जानकारी nursing collage seats देते हुए बताया कि 1 वर्ष के पोस्ट बेसिक डिप्लोमा कोर्स हेतु प्रदेश के 6 नर्सिंग महाविद्यालयों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा एवं सागर में अकादमिक सत्र 2021-22 हेतु कुल 420 सीट की मान्यता प्रदान की गई हैं।
➡️ 1 वर्ष के पोस्ट बेसिक डिप्लोमा कोर्स हेतु प्रदेश के 6 नर्सिंग महाविद्यालयों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा एवं सागर में अकादमिक सत्र 2021-22 हेतु कुल 420 सीट की मान्यता प्रदान की गई हैं । pic.twitter.com/PuiMCrS0hm
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) May 18, 2022
पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु बीएससी एवं पोस्ट बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण छात्राओं का प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि हम निरंतर मेडिकल के क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की किसी को समस्या नहीं आने दी जाएगी और जल्द ही अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।