/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Waqf-Board-Amendment-Bill1.webp)
Waqf Board Amendment Bill: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब जिला कोर्ट के वकील काले कोर्ट पहनकर हवन, पूजन और भजन में लीन नजर आए। वक्फ बोर्ड संशोधित बिल के समर्थन में वकीलों ने बाकायदा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
वैदिक मंत्रों से गूंजा कोर्ट परिसर
वकीलों ने इस दौरान भगवान के सामने अर्जी लगाते हुए बिल के खिलाफ आवाज उठाने वालों की ‘सद्बुद्धि’ के लिए यज्ञ किया। पूरा कोर्ट परिसर भक्ति गीतों और वैदिक मंत्रों से गूंज उठा। इस आयोजन के जरिए वकीलों ने वक्फ बोर्ड के नियंत्रण और पारदर्शिता से जुड़े संशोधित बिल का समर्थन करते हुए इसे न्यायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया।
[caption id="attachment_790029" align="alignnone" width="995"]
भोपाल जिला कोर्ट परिसर में हनुमान जी की आरती करते वकील।[/caption]
ये भी पढ़ें: सीहोर में बड़ा हादसा: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, दो जवान घायल
कार्यक्रम के दौरान वकीलों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और कहा कि यह बिल राष्ट्रहित में एक सकारात्मक कदम है।
COME पुकारा और दौड़ी चली आई चीता फैमिली: मॉनिटरिेंग टीम ने कूनो में ज्वाला और उसके चारों शावकों को पानी पिलाया, वीडियो
Kuno Tiger Reserve Video: अक्सर डिस्कबरी और अन्य वीडियो में जंगली जानवरों और इंसानों की जनदीकियां लोगों को काफी रोमांचित करती हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो कूनाे नेशनल पार्क का सामने आया है। जिसमें मादा चीता ज्वाला अपने चार शावकों के साथ पानी पीती दिख रही है। मॉनिटरिंग टीम का एक शख्स COME … कहता है और परात में पानी डाल देता है इसके बाद ज्वाला शावकों के साथ दोस्ताना अंदाज में पानी पीने आ जाती है। इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इससे पहले इस चीता फैमिली ने एक बकरी का शिकार किया।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Kuno-Tiger-Reserve-Video-750x466.webp)
चैनल से जुड़ें