Advertisment

MP Bhopal Train News : रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, फरवरी में भोपाल से जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, 8-9 जनवरी को इन ट्रेनों के बदले रूट

MP Bhopal Train News : रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, फरवरी में भोपाल से जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, 8-9 जनवरी को इन ट्रेनों के बदले रूट mp-bhopal-train-news-important-news-for-railway-passengers-these-trains-going-from-bhopal-in-february-will-remain-canceled-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Bhopal Train News : रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, फरवरी में भोपाल से जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, 8-9 जनवरी को इन ट्रेनों के बदले रूट

भोपाल। MP Bhopal Train News अगर आप अगले महीने यानि फरवरी में भोपाल से रेलवे indian railway का सफर करने की सोच रहे हैं। irctc तो ये खबर आपके बेहद काम की। दरअसल भोपा से जोधपुर और खंडवा रूट पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। आपको बता दे इस कार्य के चलते भोपाल से जाने वाली भोपाल जोधपुर bhopal jodhpur को फरवरी में रद्द रहेगी ही सााि ही साथ खंडवा की कुछ ट्रेनें की इसमें शामिल होंगी।

Advertisment

ये है कारण —
जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन रेल खंड पर पीपर रोड-रायका बाग स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के चलते प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है। यही कारण है कि प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस रास्ते से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को पूर्ण निरस्त तो कुछ को आंशिक निरस्त किया गया है। तो वहीं कुछ गाड़ियां ऐसी भी है जो परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

ये गाड़ी रहेगी निरस्त —

  • आपको बता दे भोपाल में निरस्त गाड़ियों की बात करें तो इसमें गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। जो अगले महीने फरवरी में निरस्त रहेगी। तो वहीं इसके साथ—साथ खंडवा स्टेशन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग काम भी होना है तो कुछ गाड़ियां निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

फरवरी में ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त -

  • गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 7 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023 तक (13 ट्रिप)
  • गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 8 फरवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 तक (13 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
Advertisment

इनके बदलेंगे रूट —

  • प्रारम्भिक स्टेशन से 8 फरवरी 2023 एवं 15 फरवरी 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर होकर तथा 11 फरवरी 2023 एवं 18 फरवरी 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा होकर गंतव्य को जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मारवाड़ जंक्शन एवं अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी।
  • प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 6, 7, 13 एवं 14 फरवरी 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन होकर तथा 9, 11, 16 एवं 18 फरवरी 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भगत की कोठी-मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा होकर गन्तव्य के लिए चलाई जाएगी। परिवर्तित मार्ग पर यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मारवाड़ जंक्शन एवं अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी।

खंडवा रूट की ये गाड़ियां रहेंगी प्रभावित —

चूंकि मध्य रेल, भुसावल मंडल के खंडवा स्टेशन यार्ड में भी नॉन इंटर लॉकिंग का काम होना है। जिसके चलते इस काम इस दौरान यहां से गुजरने वाली कुछ गाड़िया निरस्त को कुछ का रूट डायवर्ट रहेगा।

यह ट्रेन रद्द —

  • गाड़ी संख्या 11115 भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस 7 जनवरी 2023 एवं 8 जनवरी 2023 को तथा 11116 इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस 8 जनवरी 2023 एवं 9 जनवरी 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 7 जनवरी 2023 एवं 8 जनवरी 2023 को तथा 11128 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 8 जनवरी 2023 एवं 9 जनवरी 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या 05685 खण्डवा-बीड़ शटल, 05686 बीड़-खण्डवा शटल, 05689 खण्डवा-बीड़ शटल, 05690 बीड़-खण्डवा शटल, 05691 खण्डवा-बीड़ शटल, 05692 बीड़-खण्डवा शटल 8 जनवरी 2023 एवं 9 जनवरी 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
Advertisment

8,9 जनवरी को चलने वाली इन ट्रेनों के बदले रूट -

  • 9 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी होकर तथा 8 जनवरी 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम होकर गन्तव्य को जाएगी।
  • 8 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12752 जम्मूतवी-नांदेड़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जुझारपुर-नारखेड़-बडनेरा-अकोला जंक्शन होकर गन्तव्य को जाएगी।
chhattisgarh news hindi news Breaking News bhopal news in hindi today news bhopal latest news bhopal news MP news madhya pradesh news bhopal latest news Bhopal news live train cancelled news Bhopal Crime News Bhopal today news BHOPAL RAIN NEWS BHOPAL NEWS today bhopal railway station news bhopal hindi news bhopal news mp today bhopal news bhopal train news bhopal metro train bhopal train accident news mp-bhopal-train-news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें