भोपाल। MP Bhopal Train News रेलवे द्वारा हर तरह मैंटेनेंस का काम किया जा रहा है। mp breaking news जिसके चलते आए indian railway दिन कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाता है तो कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया जाता है।जिसके चलते यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है। आपको बता दें कुछ इसी तरह मरम्मत कार्य के चलते एमपी में भी ट्रेनों में बदलाव किया गया है। दरअसल जबलपुर मंडल के सिंगरौली कटनी रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते खन्ना बंजारी और महरोई स्टेशन पर ट्रेक मैंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते यहां से चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया जाएगा।
ये ट्रेन रहेगी निरस्त —
आपको बता दें गाड़ी नंबर 22165 भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस 14, 18 और 21 जनवरी तक तथा 22166 सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेस को 17, 19, 24 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त कर दिया गया है। यानि इन दी गई तारीखों में ट्रेनें निरस्त रहेंगी। आपको बता दें मंडल के सूबेदार सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर सही जानकारी हासिल की जा सकती है।
NTES की वेबसाइट पर देख सकते हैं लिस्ट —
भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर इन सभी 218 कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट (railway cancelled trains list) जारी कर दी है।
इस साइड पर जाकर करें क्लिक —
https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
इस लिंक पर जाकर आपको एक्सेप्शनल ट्रेन का विकल्प दिखाई देगा।
वहां जाकर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चैक करें।
नोट : आपको कोई असुविधा न हो इससे बचने के लिए रेलवे की रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से केंसिंल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।
ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-
- सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।
- आपको स्क्रीन पर दाईं ओर टॉप पैनल पर Exceptional Trains लिखा दिखाई देगा। यहां क्लिक करें।
- इसे क्लिक करते ही आपके पास कई विकल्प आएंगे, जिनमें से एक रद्द की गई ट्रेनों (Cancelled Trains) का विकल्प भी होगा, अगर आपको रद्द ट्रेनों की लिस्ट देखनी है तो इस पर क्लिक करें।
- ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण (Fully) या आंशिक (Partially) विकल्प को चुनें और इन पर Cancelled Trains List Today 4 oct क्लिक करें।
- इस क्रम में तारीख की तस्दीक जरूर कर लें, कि आप जिस डेट की कैंसिल ट्रेनों का पता लगा रहे हैं, वेबसाइट पर उसी तारीख लिखी है या नहीं।
- इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए आप रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट भी चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि जिस ट्रेन से आपको यात्रा करनी है, कहीं वह तो कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल नहीं है।
- गौर हो कि रेलवे की ओर से लगातार इस लिस्ट को अपडेट किया जाता है और ऐसे में कैंसिल, डायवर्ट और रिशिड्यूल ट्रेनों की संख्या बढ़ भी सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप इस संबंध में लेटेस्ट जानकारी बेवसाइट से प्राप्त करते रहें।