भोपाल। MP Bhopal Train News एमपी में प्रचंड ठंड अपना असर दिखा रही है। mp cancel train प्रदेश के 45 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे आ गिरा है। today cancel train list तो वहीं घना कोहरा यातायात mp kohra को प्रभावित करने लगा है। mp weather effect यही कारण है कि राजधानी भोपाल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को रेलवे रिशेड्यूल किया है तो वहीं मरम्मत कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को 21 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया है। अगर आप भी कहीं सफर पर निकलने वाले हैं तो घर Indian Railway से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।
आपको बता दें कुछ ट्रेनों को घने कोहरे के चलते रद्द किया गया है। जिसमें कोटा-बीना एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। तो वहीं 6 ट्रेनें कोहरे के कारण आंशिक रूप से निरस्त की गई हैं। तो वहीं दूसरी ओर रेलवे द्वारा दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण 6 जनवरी से 21 जनवरी तक कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। तो वहीं 14 ट्रेन अपने बदले हुए रूट से चलाई जाएंगी। इसका कारण बीना-गुना रेल खंड के दोहरीकरण है। रेलवे के अनुसार ट्रेन के लेट होने की स्थिति में रेलयात्री आपात स्थिति में चिकित्सीय सहायता की मांग कर सकते हैं। छोटे बच्चों के लिए दूध और भोजन की मांग भी रेलयात्री कर सकते हैं। एमपी के अलावा आगरा, झांसी, मुरैना, ग्वालियर और चंबल क्षेत्र सहित संपूर्ण उत्तर भारत में घने कोहरे के असर देखने को मिल रहा है।
ये ट्रेनें रहेंगी आंशिक निरस्त —
- ग्वालियर-बीना-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल ग्वालियर गुना-ग्वालियर के मध्य चलेंगी। गुना- बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।
- नागदा-बीना एक्सप्रेस नागदा-गुना-नागदा के मध्य चलेंगी। गुना- बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।
- ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेगी। गुना-भोपाल-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें प्रभावित —
- जहां उत्तर भारत से आने वाली सभी ट्रेनें 8 घंटे विलंब से चल रही है।
- भोपाल रेल मंडल की अमरकंटक एक्सप्रेस को 2 घंटे 40 मिनट की देरी से रवाना किया गया।
- हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस भी 7:35 मिनट देरी से चली।
- जबलपुर रेल मंडल की जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दोनों तरफ से री-शेड्यूल की गई।
- भोपाल स्टेशन पर ठहराव लेकर चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस भी देरी से चली।
शान-ए-भोपाल इतनी देरी से —
आपको बता दें हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति के बीच चलने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से 6 घंटे की देरी से चली। जो सुबह 11.20 पर भोपाल पहुंची। इसके अलावा नई दिल्ली से रानी कमलापति के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी 25 मिनट की देरी से भोपाल पहुंची। तो वहीं पंजाब मेल और झेलम एक्सप्रेस भी विलंब से आई।
इन ट्रेनों को किया गया री-शेड्यूल
ट्रेन 12191 श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7.35 घंटे
ट्रेन 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट चार घंटे
ट्रेन 12716 सचखंड एक्सप्रेस 3.35 घंटे
ट्रेन 12853 दुर्ग-भोपाल 2.40 घंटे
ट्रेन 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस तीन घंटे
इतनी देरी से —
12156 शान-ए-भोपाल छह घंटे की देरी से
12002 शताब्दी एक्सप्रेस 25 मिनट की देरी से
18238 छत्तीसगढ़ एग्सप्रेस 50 मिनट की देरी से
12138 पंजाब मेल 2.30 घंटे की देरी से
11078 झेलम एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से
22130 तुलसी एक्सप्रेस 2.50 घंटे की देरी से