Advertisment

Train Cancelled List: छुट्टी पर जाने वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर, Bhopal से गुजरने वाली 26 ट्रेनें रहेगी निरस्त

Madhya Pradesh Bhopal Train Cancelled List 2025: गोरखपुर कैंट खंड के मध्य तीसर लाइन के इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लिया निर्णय, 7 मई तक अलग-अलग तारीखों में नहीं चलेगी ट्रेनें।

author-image
sanjay warude
Bhopal Train Cancelled List

भोपाल से गुजरने वाली ट्रेने 15 दिन के लिए निरस्त की गई।

Bhopal Train Cancelled List: गोरखपुर कैंट खंड के मध्य तीसरी लाइन के इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 26 ट्रेनों को अस्थायी तौर पर निरस्त किया गया हैं। जिसमें से लगभग सभी ट्रेनें भोपाल से गुजरने वाली हैं। इनमें चार ट्रेनें दो सप्ताह के लिए निरस्त की हैं। 22 ट्रेनें 1 से सात दिन तक निरस्त रहेगी।

Advertisment

पूछताछ के लिए यहां करें संपर्क

उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर मंडल द्वारा गोरखपुर जंक्शन की ट्रेनों को 15 अप्रैल से निरस्त कर दिया है। जो करीब 7 मई तक निरस्त रहेगी। रेलवे मंडल ने असुविधा से बचने के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ नंबर जारी किया है। यात्री एनटीईएस 139 से गाड़ी की सही स्थिति पता लगा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

ये ट्रेनें एक दिन निरस्त

गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल।
गाड़ी संख्या 12592 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल।
गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल।
गाड़ी संख्या 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल।
गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अप्रैल।
गाड़ी संख्या 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 मई।

दो दिन ये ट्रेनें निरस्त

गाड़ी संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 17 अप्रैल, 2 मई।
गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 19 अप्रैल, 3 मई।
गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस 22, 29 अप्रैल।
गाड़ी संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.-गोरखपुर एक्सप्रेस 23, 30 अप्रैल।
गाड़ी संख्या 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 22, 29 अप्रैल।
गाड़ी संख्या 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 24 अप्रैल, 1 मई।
गाड़ी संख्या 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 24 अप्रैल, 1 मई।
गाड़ी संख्या 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल, 3 मई।
गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 24 अप्रैल, 1 मई।
गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 4 मई।

Advertisment

चार-पांच दिन ये ट्रेनें निरस्त

गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा ट. एक्सप्रेस 16, 23, 30 अप्रैल।
गाड़ी संख्या 15068 बांद्रा ट.- गोरखपुर एक्सप्रेस 18, 25 अप्रैल, 2 मई।
गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 1, 2, 4 मई।
गाड़ी संख्या 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 4, 6, 7 मई।

ये भी पढ़ें: इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन मई से चलेगी: रेलवे ने जारी किया शेड्यूल, महू-इंदौर-नई दिल्ली ट्रेन का नया टाइम टेबल भी देखें

सात दिन ये ट्रेने निरस्त

गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 3 मई तक प्रतिदिन।
गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 3 मई तक प्रतिदिन।

Advertisment

दो सप्ताह ये ट्रेनें निरस्त

गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 15, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 अप्रैल, 1, 2, 4 मई।
गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल, 2, 3, 5 मई।
गाड़ी संख्या 20103 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 19 अप्रैल से 2 मई तक प्रतिदिन।
गाड़ी संख्या 20104 लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 3 मई तक प्रतिदिन।

ये भी पढ़ें: Summer Vacation Special: गर्मियों में यात्रियों के लिए खुशखबरी, एमपी के इन शहरों से होकर गुजरेंगी दो समर स्पेशल ट्रेनें

hindi news MP news Bhopal Train Cancelled List MP Bhopal Train Cancelled List Schedule Gorakhpur Cantt Madhya Pradesh Bhopal Train Cancelled List 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें