/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Tiranga-Yatra-Traffice-Plane.webp)
Bhopal-Tiranga-Yatra-Traffice-Plane
Bhopal Tiranga Yatra Traffic Plan: भोपाल शहर में आज गुरुवार 15 मई शाम को एक भव्य तिरंगा यात्रानिकाली जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री समेत हजारों लोगशामिल होंगे। यह यात्रा रोशनपुरा चौराहे से शास्त्री प्रतिमा तकनिकलेगी। इस दौरान आम लोग, वरिष्ठ नागरिक, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
इस बड़े आयोजन के कारण आज शाम 4 बजे से ट्रैफिक रूट में बदलावकिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की हैकि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करेंताकि किसी को परेशानी न हो।
[caption id="attachment_817663" align="alignnone" width="647"]
bhopal tiranga yatra traffic plan police press note[/caption]
इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन (शाम 4 बजे से)
रंगमहल से रोशनपुरा चौराहा की ओर
बाणगंगा से रोशनपुरा की ओर
टीटी नगर क्रॉस से रोशनपुरा की ओर
कंट्रोल रूम से रोशनपुरा की ओर
परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये रास्ते
[caption id="attachment_817664" align="alignnone" width="650"]
bhopal tiranga yatra traffic plan police press note[/caption]
जहांगीराबाद से रोशनपुरा जाने वाले वाहन:
पीपलच्यू तिराहा → खटलापुर मंदिर → पुराना मछलीघर → केम्पन प्रधान → बाणगंगा → रंगमहल चौराहा
न्यू मार्केट से जहांगीराबाद जाने वाले वाहन:
रंगमहल → पॉलिटेक्निक तिराहा → बाणगंगा → केम्पन प्रधान तिराहा → खटलापुर मंदिर → पीपलच्यू तिराहा
नए शहर की ओर जाने वाले वाहन:
कंट्रोल रूम → कोर्ट चौराहा → वल्लभ भवन मार्ग → 1250 कॉलोनी → लिंक रोड नंबर 01
बसों से आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था
भदभदा की ओर से आने वाले:
रंगमहल पर उतरें → पार्किंग: टीटी नगर दशहरा मैदान
पुराने शहर से आने वाले:
बाणगंगा पर उतरें → पार्किंग: टीटी नगर दशहरा मैदान
गोविंदपुरा की ओर से आने वाले:
मालवीय नगर तिराहा पर उतरें → पार्किंग: एमप्लॉईज मैदान व एम्पलर रेस्ट हाउस
कोलार की ओर से आने वाले:
रोशनपुरा या रंगमहल पर उतरें → पार्किंग: टीटी नगर दशहरा मैदान / स्टेडियम
प्राइवेट गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था
चार पहिया वाहन:
एम्पलर रेस्ट हाउस परिसरऔर जैन मंदिर रोड (टीटी नगर स्टेडियम के पास)
दो पहिया वाहन:
कमला पार्क रेस्टोरेंट (रोशनपुरा), जीवी मॉल पार्किंगऔर टीटी नगर स्टेडियम पास
ट्रैफिक पुलिस की अपील:
शहरवासी धैर्य रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षा के लिहाज़ से निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें।
यह भी पढ़ें : Gold-Silver Rate Today: सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट, सराफा बाजार में कितनी सस्ती हुई ज्वेलरी; देखें रेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें