हाइलाइट्स
- पुलिस कमिश्नर ने TI समेत 4 पुलिसकर्मियाें को किया सस्पेंड
- कॉल सेंटर संचालित कर ठगी केस कार्रवाई करने में की थी देरी
- मामले का आरोपी अफजल खान पुलिस गिरफ्त में है
MP Bhopal TI Constable suspend: मध्यप्रदेश के भोपाल में टीआई समेत 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ठगी करने के मामले में देरी करने के कारण ऐशबाग थाना प्रभारी जीतेंद्र गढ़वाल समेत चार पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने सस्पेंड कर दिया है। इनकी विभागीय जांच के भी आदेश कर दिए गए हैं।
इस मामले में ऐशबाग थाने के टीआई जीतेंद्र गढ़वाल, एएसआई पवन रघुवंशी और दो अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है।
पुलिस कमिश्नर ने टीआई समेत 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि टीआई जीतेंद्र गढ़वाल, एएसआई पवन रघुवंशी और दो अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। पिछले दिनों कॉल सेंटर पर ऐशबाग पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई में कई गड़बड़ियां हुई थीं।
आरोपी अफजल खान रिमांड पर
कुछ दिन पहले प्रभात चौराहे पर एक बिल्डिंग में स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर लोगों को ठगने वालों के यहां छापा मार कार्रवाई की थी। इस मामले में आरोपी अफजल खान सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उसे तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। कार्रवाई में देरी करने के चलते तीन दिन पहले ही एएसआई पवन रघुवंशी को लाइन अटैच किया गया था। पुलिसकर्मी जितेंद्र गढ़वाल और पवन रघुवंशी काफी दिनों से विवादों में थे। इसलिए इनके निलंबन की कार्रवाई की गई।
पिछले दिनों इन पर एनडीपीएस की फर्जी कार्रवाई करने के भी आरोप लगे थे कि जुए की बंदी नहीं देने पर जुआरी फरहान खान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इस मामले में भी शिकायत आला अफसरों तक पहुंची थी और कार्रवाई में देरी की जा रही थी।
23 फरवरी को पुलिस ने कॉल सेंटर पर दी थी दबिश
ऐशबाग पुलिस ने कॉल सेंटर संचालित कर ठगी करने वाले ठिकाने पर 23 फरवरी को दबिश दी थी। यहां से अफजल खान के बेटे को गिरफ्तार किया था। बाद में उस पर 151 की कार्रवाई कर छोड़ दिया गया। मामले ने तूल पकड़ा तब कॉल सेंटर संचालक अफजल और उसकी बेटी पर एफआईआर दर्ज की गई।
जांच में करोड़ों के लेन-देन का खुलासा
पुलिस की जांच में साफ हुआ कि अफजल के खातों में देश भर में की गई ठगी के करीब एक करोड़ रुपए के लेन-देन भी हो चुके हैं। आरोपी के स्वयं के नाम तीन खाते हैं, जबकि अन्य खाते उसके रिश्तेदारों और कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों के हैं। जिन्हें वह साइबर ठगी में इस्तेमाल किया करता था।
ठगी के कारोबार में 29 युवक-युवतियों के नाम भी सामने आए
एसीपी सुरभि मीणा ने बताया कि शुरुआती जांच में 40 खातों की जानकारी सामने आई है। मास्टर माइंड अफजल ने इसमें अपने तीन खाते बताए हैं। बाकी खाते कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों के नाम खुलवाए गए थे। इस ठगी के कारोबार में कॉल सेंटर में काम करने वाले 29 युवक-युवतियों के नाम सामने आ गए हैं। सोमवार को इन सभी खातों की जानकारी संबंधित बैंक से ली गई।
ये भी पढ़ें: MP के बजट में जनता को मिलेगी बड़ी खुशखबरी: राज्य में पेट्रोल के गिरेंगे दाम, इस वजह से सरकार घटाएगी वैट
आरोपियों की रिमांड लेगी पुलिस
पुलिस जिनके नाम खाते हैं उनकी भूमिका की भी जांच कर रही है, इन युवक और युवतियों से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भी मांगेगी। आरोपी के पास से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इन सभी को जांच में लिया गया है। आरोपी के परिवार के बाकी सदस्यों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं।
इंदौर में मंत्री के फोटो के नीचे लटकाई जुबान: जनता को भिखारी कहने का जबरदस्त विरोध, कांग्रेस ने पटेल को बताया अहंकारी
MP Minister Prahlad Singh Patel: मध्यप्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भिखारी’ वाले बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस इसे हवा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में इंदौर में कांग्रेस नेता ने प्रहलाद पटेल की फोटो पर उनकी जुबान बनाकर रीगल चौराहे पर लगा दी है। जिस पर उन्होंने लिखा है- “वोट लेने से पहले जनता भगवान। वोट लेने के बाद जनता भिखाारी।” पोस्टर को देखकर लोग आश्चर्य में पड़ रहे हैं। पोस्टर कुछ ही देर में पूरे प्रदेश में सर्चित हो गया है। अब उस पर कमेंट्स भी आने लगे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…