MP Bhopal News: राजधानी भोपाल में 6 महीने में पैसा डबल करने का लालच देकर 5 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला (MP Bhopal News) सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी संतोष दास कोलार के जेके हॉस्पिटल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की रिपेयरिंग का काम करता था। उसने साथ में काम करने वाले अस्पताल के कर्मचारी और आसपास के लोगों को एक पोर्टल में पैसा इन्वेस्टमेंट करने की सलाह दी और जब मोटी रकम हाथ लगी तो उसे लेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश (MP Bhopal News) कर रही है।
भोपाल में पैसा डबल करने का झांसा देकर, 130 लोगों के साथ 5 करोड़ की धोखाधड़ी | Bhopal News
.#Bhopal #bhopalnews #mpnews #MadhyaPradeshNews #fraud pic.twitter.com/5mMVJCMLqy— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 13, 2024
लोगों को फसाने शुरुआत में पैसे डबल करके भी दिए
आरोपी ने लोगों को फसाने के लिये शुरुआत में कुछ लोगों को पैसे डबल करके भी दिए, लेकिन जब मोटी रकम पास आ गई तो आरोपी रकम लेकर फरार (MP Bhopal News) हो गया। आरोपी ने करीब 130 लोगों को अपना निशाना बनाया और 5 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया।
लोन और साहूकारों से पैसा लेकर भी किया इन्वेस्ट
आरोपी का दावा था कि अगर कोई 1 लाख रुपए का इनवेस्टमेंट करेगा तो पैसा 6 महीने में ही डबल हो जाएगा। शुरुआत में कुछ लोगों को आरोपी ने पैसे डबल करके दिए। इससे लोगों में भरोसा बढ़ गया। कुछ लोगों ने तो बैंक से लोन लेकर और साहूकारों से पैसा लगाकर इन्वेस्ट कर दिया, पर जैसे ही 5 करोड़ की बड़ी रकम हाथ लगी, आरोपी ने भोपाल की अपनी शॉप बंद की और फरार (MP Bhopal News) हो गया।
संबंधित खबर: Chinese Fraud: ठगों से हो जाईए सावधान, भोपाल में सामने आया चाइनीज फ्रॉड; इस माड्यूल से की 90 लाख की धोखाधड़ी
आरोपी को पकड़ने क्राइम ब्रांच की टीम रवाना
एसीपी क्राइम ब्रांच मुख्तार कुरैशी ने बताया कि लोगों ने मोटी रकम लेने के बाद मुख्य आरोपी संतोष दास और उसका एक साथ सुनील ढोले 5 जनवरी से मोबाइल बंद कर फरार हो चुके हैं। ये औरंगाबाद भाग गये थे, लेकिन वहां से भी फरार हो गये हैं। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने टीमें रवाना (MP Bhopal News) कर दी गई है।
ये भी पढ़ें:
Barwani News: मुस्लिम युवक की बारात में हनुमान चालीसा का पाठ सुनकर चौंके लोग, फिर ऐसे दिया रिएक्शन!