Advertisment

भोपाल में बैंक सुरक्षाकर्मी को आया हार्ट अटैक: गार्ड की अचानक तबियत बिगड़ी, लोग समझे मिर्गी का दौरा, सिपाही ने बचाई जान

Bhopal News: भोपाल में केनरा बैंक की साकेत नगर शाखा में सुरक्षाकर्मी को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया, लेकिन इसे मिर्गी समझते रहे, इसी दौरान पुलिसकर्मी ने हालत को समझकर गार्ड को तत्काल एम्स पहुंचाया। जिससे उसकी जान बच सकी

author-image
BP Shrivastava
Bhopal News

Bhopal News: भोपाल में केनरा बैंक की साकेत नगर शाखा में सुरक्षाकर्मी को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया, लेकिन इसे मिर्गी समझते रहे, इसी दौरान पुलिसकर्मी ने हालत को समझकर गार्ड को तत्काल एम्स पहुंचाया। जिससे उसकी जान बच सकी। पूरी घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया।

Advertisment

कुर्सी से अचानक जमीन पर गिर पड़ा गार्ड

[caption id="attachment_785198" align="alignnone" width="1000"]publive-image बैंक का सुरक्षाकर्मी राम प्रताप का वीडियो में दिखाई दे रहे हैं कुर्सी से गिरते हुए।[/caption]

जानकारी के मुताबिक साकेत नगर स्थित केनरा बैंक के सुरक्षाकर्मी राम प्रताप को ड्यूटी के दौरान कुर्सी पर बैठे-बैठे जमीन पर गिर गए। इसके बाद वे जमीन पर पड़े रहे, वहां मौजूद लोग इसे मिर्गी का दौरा समझकर एम्बुलेंस को बुलाने में जुट गए। इसी बीच ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी अविनाश राय ने स्थिति को भांपते हुए गार्ड को तत्काल अस्पताल पहुंचाने का निर्णय लिया।

सिपाही अविनाश समझ गए गार्ड को हार्ट अटैक आया

घटना गुरुवार को हुई थी, और इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है, जिसमें पूरा घटनाक्रम दिखाई दे रहा है। अविनाश राय, पुलिस लाइन में पदस्थ हैं और वर्तमान में बैंक में ड्यूटी पर हैं, ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को केनरा बैंक साकेत नगर शाखा में सुरक्षाकर्मी राम प्रताप को हार्ट अटैक आया था।

Advertisment

सिपाही अविनाश राय ने बताया कि एक महिला कर्मचारी की सूचना पर उन्होंने बैंक के अंदर जाकर देखा कि राम प्रताप जमीन पर पड़े थे, जिनके मुंह से फैन निकल रहा था। इस कारण मौजूद लोगों ने इसे मिर्गी का दौरा समझ लिया और एम्बुलेंस का इंतजार शुरू कर दिया।

[caption id="attachment_785196" align="alignnone" width="903"]publive-image पुलिसकर्मी अविनाश राय ने केनरा बैंक के गार्ड की तबियत बिगड़ने पर तत्काल एम्स पहुंचाकर बचाई जान।[/caption]

सिपाही अविनाश की ट्रेनिंग काम आई

अविनाश राय ने पुलिस ट्रेनिंग के दौरान हार्ट अटैक के लक्षणों की जानकारी के आधार पर तुरंत अंदाजा लगा लिया कि सुरक्षाकर्मी को हार्ट अटैक ही आया है। उन्होंने तत्काल इलाज की आवश्यकता को समझते हुए अपनी निजी कार से राम प्रताप को एम्स अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों के चेकअप से पता चला कि राम प्रताप को अचानक दो बार हार्ट अटैक आया था। समय पर उपचार नहीं मिलने पर उनकी जान संकट में पड़ सकती थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: इंदौर से दिल्ली के लिए नई स्पेशल ट्रेन: जानें गाड़ी का शेड्यूल और हॉल्ट, सप्ताह में तीन दिन मिलेगी सेवा

गार्ड की हालत में सुधार

डॉक्टरों के अनुसार, शुक्रवार को राम प्रताप की हालत में सुधार है। परिजन ने उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर, अरेरा कॉलोनी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

भोपाल में मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध मौत: सनी लियोनी की फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से आया था, पुलिस बता रही यह वजह

Advertisment

Makeup Artist Bhopal

Makeup Artist Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है। यह मेकअप आर्टिस्ट एक बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से भोपाल आया था। मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध मौत से सभी सकते में हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

bhopal news MP news Canara Bank Security guard heart attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें