Advertisment

Bhopal School Timing:भोपाल में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइम बदला, दोपहर 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी क्लास, आदेश जारी

Madhya Pradesh Bhopal School Timing Change 2025 Update; भोपाल में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला, दोपहर 12 बजे के बाद नहीं चलेंगी कक्षाएं , शहर में पड़ रही तेज़ गर्मी का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी दिखने लगा है।

author-image
Ashi sharma
mp bhopal school timing changed

mp bhopal school timing changed

Bhopal School Timing:  शहर में पड़ रही तेज़ गर्मी का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी दिखने लगा है। गर्मी से बचाव और बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी (D.E.O.) ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है।

Advertisment

[caption id="attachment_792626" align="alignnone" width="1046"]MP Bhopal School Timing Changed MP Bhopal School Timing Changed[/caption]

12 बजे के बाद नहीं लगेंगी क्लास

जारी आदेश के मुताबिक, कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों की क्लासें दोपहर 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी। ये फैसला खासतौर पर छोटे बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया है, ताकि तेज धूप और गर्मी में बच्चों को बाहर निकलने से बचाया जा सके।

स्कूलों को नए समय के अनुसार संचालन का निर्देश

जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आदेश जारी कर साफ कहा है कि वे स्कूल संचालन का समय इस फैसले के अनुसार तय करें। साथ ही, यह सुनिश्चित करें कि 12 बजे के बाद कोई भी क्लास न लगे, ताकि बच्चों को लू और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं से बचाया जा सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें- पिछले दो दिनों में इतना गिरा सोने का दाम, महंगी हो गई चांदी, जानें आज का सोने-चांदी का रेट

अभिभावकों ने फैसले का किया स्वागत

भोपाल में लगातार बढ़ रहे तापमान और लू के चलते अभिभावकों में बच्चों को लेकर चिंता बढ़ रही थी। ऐसे में DEO का यह कदम समय पर और जरूरी माना जा रहा है। कई पैरेंट्स ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि "स्वास्थ्य से बड़ा कुछ नहीं, पढ़ाई फिर हो जाएगी।"

तापमान 40 डिग्री पार, गर्मी से बेहाल भोपाल

बीते कुछ दिनों से भोपाल का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते और गर्मी बढ़ने की चेतावनी दी है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर के समय बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

Advertisment

क्या है नया आदेश?

  • कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में दोपहर 12 बजे के बाद क्लास नहीं लगेगी

  • यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है

  • गर्मी की छुट्टियों तक यह आदेश जारी रहेगा या हालात के अनुसार नया अपडेट दिया जाएगा

क्यों लिया गया ये फैसला?

  • भोपाल में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है

  • दोपहर के समय बच्चों को स्कूल से घर लौटने में हो रही दिक्कत

  • लू और हीट स्ट्रोक के बढ़ते खतरे को देखते हुए फैसला लिया गया

यह भी पढ़ें- Janani Suraksha Yojana Scam: आगरा में महिला 30 महीने में 25 बार बनी मां, 5 बार कराई नसबंदी! ,स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Advertisment
Bhopal School News School Time Change 2025 भोपाल स्कूल टाइम बदल गया गर्मी में स्कूल बंद 12 बजे बाद स्कूल की छुट्टी भोपाल गर्मी खबर स्कूल टाइम टेबल 2025 भोपाल में गर्मी की छुट्टी जिला शिक्षा अधिकारी आदेश स्कूल समय बदलाव भोपाल कक्षा 1 से 8 तक छुट्टी भोपाल स्कूली बच्चों के लिए आदेश Bhopal school timing changed summer heat school timing school closed after 12 PM summer vacation update DEO order Bhopal heatwave in Bhopal primary school classes timing school circular Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें