Bhopal School Timing: शहर में पड़ रही तेज़ गर्मी का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी दिखने लगा है। गर्मी से बचाव और बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी (D.E.O.) ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है।
12 बजे के बाद नहीं लगेंगी क्लास
जारी आदेश के मुताबिक, कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों की क्लासें दोपहर 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी। ये फैसला खासतौर पर छोटे बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया है, ताकि तेज धूप और गर्मी में बच्चों को बाहर निकलने से बचाया जा सके।
स्कूलों को नए समय के अनुसार संचालन का निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आदेश जारी कर साफ कहा है कि वे स्कूल संचालन का समय इस फैसले के अनुसार तय करें। साथ ही, यह सुनिश्चित करें कि 12 बजे के बाद कोई भी क्लास न लगे, ताकि बच्चों को लू और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं से बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें- पिछले दो दिनों में इतना गिरा सोने का दाम, महंगी हो गई चांदी, जानें आज का सोने-चांदी का रेट
अभिभावकों ने फैसले का किया स्वागत
भोपाल में लगातार बढ़ रहे तापमान और लू के चलते अभिभावकों में बच्चों को लेकर चिंता बढ़ रही थी। ऐसे में DEO का यह कदम समय पर और जरूरी माना जा रहा है। कई पैरेंट्स ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि “स्वास्थ्य से बड़ा कुछ नहीं, पढ़ाई फिर हो जाएगी।”
तापमान 40 डिग्री पार, गर्मी से बेहाल भोपाल
बीते कुछ दिनों से भोपाल का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते और गर्मी बढ़ने की चेतावनी दी है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर के समय बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
क्या है नया आदेश?
-
कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में दोपहर 12 बजे के बाद क्लास नहीं लगेगी
-
यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है
-
गर्मी की छुट्टियों तक यह आदेश जारी रहेगा या हालात के अनुसार नया अपडेट दिया जाएगा
क्यों लिया गया ये फैसला?
-
भोपाल में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है
-
दोपहर के समय बच्चों को स्कूल से घर लौटने में हो रही दिक्कत
-
लू और हीट स्ट्रोक के बढ़ते खतरे को देखते हुए फैसला लिया गया