हाइलाइट्स
-
भोपाल में बड़ा हादसा, लेडी डॉक्टर समेत 2 की मौत
-
आधा दर्जन लोग गंभीर, बस ने पीछे से आकर मारी टक्कटर
-
डॉक्टर की जून में थी शादी, जेपी हॉस्पिटल से ड्यूटी कर लौट रहीं थीं
MP Bhopal Bus Road Accident: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार, 12 मई को दोपहर में एक स्कूल बस ने बाणगंगा चौराहे पर रेड सिग्नल पर खड़े लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें एक लेडी डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताते हैं स्कूल बस एक शादी समारोह से लौट रही थी। इसमें कई महिलाएं सवार थीं। हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हादसे के पहले ड्राइवर हटो-हटो चिल्ला रहा था, लेकिन देखते-देखते ही भीषण दुर्घटना हो गई। बस रोशनपुर चौराहा से पॉलीटेक्निक कॉलेज की तरफ जा रही थी।

बस ने पीछे से मारी टक्कर
एक्सीडेंट का वीडियो देखने से लग रहा है कि स्कूल बस का ब्रेक फेल हो गया। बस ने बाणगंगा चौराहे के रेड सिग्नल पर खड़े लोगों को पीछे से टक्कर मारी है। इसमें बस ने करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।
बस ने दर्जनभर से ज्यादा वाहनों को लिया चपेट में
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल बस की रफ्तार बहुत तेज थी। सिग्नल पर रेड लाइट थी। बस बाणगंगा घाटी से नीचे उतरते हुए एक दर्जन से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में लिया। एक लेडी डॉक्टर बस के नीचे फंसकर आगे तक घिसटती रही। मौके से दो लोगों के शव को बाहर निकाला गया। हादसे होते ही आसपास के लोगों ने राहत बचाव कार्य चलाया।
बस का फिटनेस और इंश्योरेंस एक्सपायर

लेडी डॉक्टर की अगले महीने थी शादी
हादसे में आयशा खान नामक बीएएमएस डॉक्टर की मौत हो गई। मुल्ला कॉलोनी की रहने वाली आयशा जेपी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रही थीं। डॉक्टर हॉस्पिटल से घर लौट रही थीं। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गईं।
मां को कार्ड बांटते वक्त मिली मौत की सूचना
आयशा के पिता जाहिद खान जबलपुर में इंडियन बैंक में मैनेजर हैं। आयशा का एक छोटा भाई है। अगले महीने 14 जून को आयशा की शादी थी। मां रिश्तेदारों को कार्ड बांट रही थीं, इसी दौरान बेटी की मौत की सूचना मिली।
हादसे में गंभीर रूप से घायल रईस और फिरोज मजदूर हैं। वे एक ही बाइक पर सवार थे। उन्हें पहले हमीदिया अस्पताल ले जाया गया था। फिर परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए।
ये भी पढ़ें: Indore Stadium Blast Threat: होलकर स्टेडियम को एक बार फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप
बस का फिटनेस सर्टीफिकेट नवंबर 2024 में हो चुका एक्सपायर
भोपाल RTO के मुताबिक बस का फिटनेस नवंबर 2024 में एक्सपायर हो चुका था। बावजूद इसके सड़क पर दौड़ रही थी। भोपाल आरटीओ जितेंद्र शमा ने बताया कि बस आईपीएस स्कूल में रजिस्टर्ड थी। संबंधित को नोटिस देकर पूछताछ की जाएगी। उनका कहना है कि अनफिट वाहन सड़क पर चलाना मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक अपराध है। हम मालिक पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
BHEL Murder Case: हत्या से पहले पत्नी ने पति की आंखों में Eye drop डाला और किराएदार व उसके प्रेमी की मदद से गला घोंटा
Bhopal BHEL Retired Officer Murder Case: भोपाल में भेल के रिटायर्ड अफसर (Retired Officer) जॉर्ज कुरियन (George Kurian) (64) की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इस हत्या (Murder) की साजिश खुद उनकी 32 साल की पत्नी बिट्टी कुरियन (Bitti Kurian) ने रची थी। पूछताछ में बिट्टी ने बताया कि 18 अप्रैल को उसने पति को खाना खिलाया और आंखों में दवाई डालते हुए कहा कि 10 मिनट तक आंखें न खोलें। इतने में किराएदार रेखा सूर्यवंशी (Tenant Rekha Suryavanshi) और रेखा के प्रेमी संजय पाठक (Sanjay Pathak) को बुलाया गया और तीनों ने मिलकर गमछे से जॉर्ज का गला घोंट दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…