Advertisment

MP Bhopal: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए बनेगी समन्वित योजना

MP bhopal Samnviti Yojana: भोपाल में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कम करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समन्वित योजना बनाने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में सुरक्षा बढ़ाने और ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही गई।

author-image
sanjay warude
MP Bhopal: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए बनेगी समन्वित योजना

हाइलाइट्स

  • चोरियां रोकने कॉलोनियों में सीसीटीवी अनिवार्य
  • शहर की अधोसंरचना का विकास पर दिया जोर
  • BRTS कॉरिडोर हटाने से आई दुर्घटनाओं में कमी
Advertisment

MP bhopal Samnviti Yojana: भोपाल जिले की सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और ट्रांसपोर्ट सिस्टम (Transport system) को दुरुस्त रखने के लिए एक समन्वित योजना बनेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने 28 अप्रैल, सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना पर सख्ती से अमल किया जाए ताकि राजधानी (Capital) में दुर्घटनाओं (Accidents) की संख्या में कमी लाई जा सके।

कॉलोनियों में सीसीटीवी अनिवार्य

चोरी और आपराधिक घटनाओं की बढ़ती चिंता को देखते हुए CM मोहन यादव ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाने की बात की। उन्होंने कहा कि भोपाल में बनने वाली सभी कॉलोनियों (Colonies) में सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) लगाना अब अनिवार्य किया जाए। इससे कॉलोनियों में होने वाली गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकेगी और अपराधों पर अंकुश लगेगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने अन्य कॉलोनियों में भी लोगों को सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता जताई।

चक्काजाम रोकने सही प्रबंधन करें

इस योजना में मल्टीपरपज (Multipurpose) उपयोग की दृष्टि से शहर की अधोसंरचना का विकास करने पर जोर दिया गया। बैठक के दौरान, विधायक रामेश्वर शर्मा (MLA Rameshwar Sharma) ने कहा कि बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) को हटाने से भोपाल में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हुआ है। सड़कों पर वाहनों की गति नियंत्रित रखना और वाहनों की संख्या का सही तरीके से प्रबंधन किया जाना चाहिए ताकि चक्काजाम (Wheel Jam) जैसी स्थितियां उत्पन्न न हों।

Advertisment

MP में 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव: एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम अभियान में होगा पौधा रोपण

Ladli Laxmi Utsav Mohan Yadav

Ladli Laxmi Utsav Mohan Yadav: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (MP Ladli Laxmi Yojana)अन्तर्गत 2 मई 2025 को ‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव’ मनाया जाएगा। इसके साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के बाद अब एमपी में एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम (1 tree Ladli Lakshmi name) लगाएंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने निर्देश जारी किए हैं। यह उत्सव जिला, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में मनाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

chief minister mohan yadav Bhopal road accidents road safety scheme transport system improvement Bhopal development work reduction in accidents coordinated plan Madhya Pradesh road safety road safety measures Bhopal traffic improvement.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें