Advertisment

Bhopal News: RKMP स्टेशन पर‌ एक कॉल से हड़कंप! ट्रेन खाली कराकर ली गई तलाशी, फिर फोन करने वाला गिरफ्तार

Bhopal News: RKMP स्टेशन पर‌ एक कॉल से हड़कंप! Jhelum Express ट्रेन खाली कराकर ली गई तलाशी, फिर फोन करने वाला गिरफ्तार

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal News: RKMP स्टेशन पर‌ एक कॉल से हड़कंप! ट्रेन खाली कराकर ली गई तलाशी, फिर फोन करने वाला गिरफ्तार

Bhopal News RKMP: भोपाल के रानी कमालपति स्टेशन पर एक फोन कॉल से हड़कंप मचा गया। आनन-फानन में पूरी ट्रेन खाली करा कर तलाशी ली गई।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1786262257455768061

लोगों में दहशत का माहौल हो गया, लेकिन जब फोन करने वाले की गिरफ्तारी हुई तब कहीं जाकर लोगों को सुकून आया। आखिर क्या है पूरा मामला जिससे लोगों में ये अफरा-तफरी मच गई जानते हैं...

क्या है पूरा मामला

RKMP Bhopal News

दरअसल पूरा मामला भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की है। जहां खड़ी झेलम एक्सप्रेस (Jhelum Express)  में बम की खबर फैली थी। खबर की सूचना मिलते ही पुलिस की सर्चिंग टीम द्वारा पूरी ट्रेन की सर्चिंग की गई।

जिसके बाद ट्रेन में कुछ नहीं मिला यानी बम की खबर झूठी मिली। झेलम एक्सप्रेस जैसे ही रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंची वहां पर ट्रेन को पूरी तरह खाली कराया गया। जिसके बाद सर्चिंग शुरू हुई। करीब

Advertisment

एस 9 में बम की खबर

पुलिस अधिकारी द्वारा बंसल न्यूज को दी गई जानकारी के अनुसार एक युवक द्वारा झेलम एक्सप्रेस के एस 9 (Jhelum Express S 9 ) में कुछ संदिग्ध वस्तु रखी हुई है। ये सूचना एक यात्री ने पुलिस को दी थी। पुलिस द्वारा ये सूचना कंट्रोल रूम को दी गई।

इस आधार पर ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन (RKMP) पर रोका गया। सर्चिंग में कुछ भी नहीं मिला है। अधिकारी द्वारा युवक की मनोस्थिति सही नहीं लग रही है। व्यक्ति पूणे का रहना वाला है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें