हाइलाइट्स
- प्रयागराज महाकुंभ मेला में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
- NCR ने भोपाल से गुजरने वाली 24 ट्रेनें कैंसिल कीं
- रेलवे ने परिचालन संबंधी कारणों से लिया निर्णय
MP Prayagraj Train Cancel: प्रयागराज महाकुंभ मेला में शिवरात्रि पर्व को लेकर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। इसे लेकर उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल ने परिचालन संबंधी कारणों से भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। यह निर्णय कुंभ मेले के दौरान बढ़ती भीड़ और सुरक्षित रेल यातायात सुनिश्चित करने के मकसद से लिया गया है।
यहां बता दें, एक दिन पहले रेलवे ने मध्यप्रदेश से प्रयागराज जाने वाली 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था।
इस वजह से की गईं ट्रेनें कैंसिल
महाकुंभ मेला को ध्यान में रखते हुए 22 से 28 फरवरी 2025 के बीच मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, हावड़ा, गोरखपुर, वाराणसी, इंदौर, भागलपुर और अन्य प्रमुख शहरों से चलने वाली 24 ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (NCR) ने ट्रेनों को अपने मंडल में लेने से इनकार कर दिया है, जिसके कारण देशभर के विभिन्न हिस्सों से आने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
जानें, कौन सी ट्रेन कब कैंसिल रहेगी
- 01025 (दादर-बलिया) – 26 फरवरी
- 01027 (दादर-गोरखपुर) – 25 फरवरी
- 11055 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर) – 26 फरवरी
- 11059 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा) – 25 फरवरी
- 11081 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर) – 26 फरवरी
- 12141 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र) – 25 एवं 26 फरवरी
- 12142 (पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) – 26 एवं 27 फरवरी
- 12149 (पुणे-दानापुर) – 25 एवं 26 फरवरी
- 12321 (हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल)-25 एवं 26 फरवरी
- 12941 (भावनगर टर्मिनल-आसनसोल) – 25 फरवरी
- 19045 (सूरत-छपरा) – 23, 24, 26 फरवरी
- 19046 (छपरा-सूरत) – 25, 26, 28 फरवरी
- 19483 (अहमदाबाद-बरौनी) – 22 से 26 फरवरी
- 19484 (बरौनी-अहमदाबाद) – 24 से 28 फरवरी
- 19489 (अहमदाबाद-गोरखपुर) – 25 फरवरी
- 19490 (गोरखपुर-अहमदाबाद) – 26 फरवरी
- 20903 (एकता नगर-वाराणसी) – 25 फरवरी
- 20904 (वाराणसी-एकता नगर) – 27 फरवरी
- 20961 (उधना-बनारस) – 25 फरवरी
- 20962 (बनारस-उधना) 26 फरवरी
- 22911 (इंदौर-हावड़ा) – 25 फरवरी
- 22912 (हावड़ा-इंदौर) – 24, 27 फरवरी
- 22948 (भागलपुर-सूरत) – 27 फरवरी
- 22947 (सूरत-भागलपुर) – 25 फरवरी
प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले यहां संपर्क करें
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा NTES/139 से संपर्क कर अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ मेला में करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान और पूजन के लिए आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।
इन ट्रेनों का बदलेगा रूट, यात्रा से पहले जरूर करें चेक
रेलवे ने 12 ट्रेनों के रूट में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इस बदलाव का प्रभाव भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों पर पड़ेगा। यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने वैकल्पिक मार्गों की घोषणा की है।
- 11033 (पुणे-दरभंगा) – 26 फरवरी को इटारसी-बीना-झांसी-कानपुर-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलेगी।
- 11061 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल – जयनगर) – 25 एवं 26 फरवरी को इटारसी-बीना-झांसी-कानपुर-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलेगी।
- 11062 (जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) – 25 एवं 26 फरवरी को वाराणसी-लखनऊ-कानपुर-झांसी-बीना-इटारसी के रास्ते चलेगी।
- 12669 (चेन्नई सेंट्रल-छपरा) – 24 फरवरी को इटारसी-बीना-झांसी-कानपुर-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलेगी।
- 12670 (छपरा-चेन्नई सेंट्रल) – 26 फरवरी को वाराणसी-लखनऊ-कानपुर-झांसी-बीना-इटारसी के रास्ते चलेगी।
- 20933 (उधना-दानापुर) – 25 फरवरी को इटारसी-झांसी-बीना-कानपुर-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलेगी।
- 20934 (दानापुर-उधना) 26 फरवरी को वाराणसी-लखनऊ-कानपुर-झांसी-बीना-इटारसी के रास्ते चलेगी।
- 22132 (बनारस-पुणे) – 6 फरवरी को बनारस-लखनऊ-कानपुर-झांसी-बीना-इटारसी के रास्ते चलेगी।
महाकुंभ में भोपाल मंडल से साढ़े 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने की यात्रा
भोपाल रेल मंडल ने भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी, संत हिरदाराम नगर, बीना, गुना, विदिशा, सांची, गंजबासौदा और मंडीदीप जैसे प्रमुख स्टेशनों से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए। अब तक भोपाल मंडल से लगभग 5,54,800 यात्रियों ने विशेष ट्रेनों के माध्यम से यात्रा की।
11 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन
भोपाल मंडल ने तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए ग्यारह महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया, जो कुल 92 फेरे पूरे कर चुकी हैं। इन ट्रेनों से लगभग 2,67,800 श्रद्धालु प्रयागराज तक आसानी से पहुंच सके। इसके अलावा, इटारसी रेलवे स्टेशन से होकर औसतन 40 कुंभ स्पेशल ट्रेनें गुजरी, जिनमें लगभग 2,87,000 श्रद्धालु भोपाल मंडल से यात्रा कर चुके हैं। मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों जैसे संत हिरदाराम नगर, बीना, गुना, विदिशा, सांची, गंजबासौदा और मंडीदीप से भी हजारों श्रद्धालु रोजाना प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
शिवराज को Air India में मिली टूटी सीट: भोपाल से दिल्ली फ्लाइट में हुए परेशान, X में लिखा- बेहतर होने का भ्रम टूटा
Shivraj Singh Chouhan Air India Complaint: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर नाराजगी जताई है। उनकी नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने अपनी पीड़ा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। शिवराज सिंह चौहान भोपाल से दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट से आ रहे थे, जहां उन्हें आवंटित की गई सीट टूटी और धंसी हुई थी। इस वजह से उन्हें बैठने में भी तकलीफ हो रही थी। उन्होंने एयर इंडिया की इन बदइंतजामियों पर सवाल उठाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…