Advertisment

भोपाल में गुजरात के CM के भाषण में बिजली गुल: भूपेंद्र पटेल बोले- अपने हाथ में क्या है, ये ऐसे समय में पता चलता है

Bhopal News: मध्यप्रदेश आए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के भाषण के दौरान बिजली गुल हो गई और हॉल में अंधेरा छा गया। एक मिनट में बिजली वापस आई।

author-image
BP Shrivastava
MP News

Bhopal News: मध्यप्रदेश आए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के भाषण के दौरान बिजली गुल हो गई और हॉल में अंधेरा छा गया। एक मिनट में बिजली वापस आई। इसके बाद सीरएम भूपेंद्र पटेल ने माइक चेक किया और कहा- अने हाथ में क्या है, ये ऐसे समय में पता चलता है।

Advertisment

गुजरात के सीएम पटेल ने कहा

[caption id="attachment_787105" align="alignnone" width="1032"]publive-image भोपाल के रवींद्र भवन में सदाकाल गुजरात कार्यक्रम में मंचासीन गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल एवं अन्य अतिथि।[/caption]

सीएम भूपेंद्र पटेल सोमवार को भोपाल के रवींद्र भवन में सदाकाल गुजरात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, गुजरातियों की एक कहावत है कि 'जहां एक गुजराती वहां सदाकाल गुजरात।' ये साबित हो चुका है। स्वराज के लिए गुजरात के सपूत महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जोड़ी ने हमें स्वराज्य दिलाया। इसके बाद अपने गुजरात की जोड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और अमित भाई ने सुराज दिया।

गुजरातियों का स्वर्ण काल

सीएम भूपेंद्र सिंह ने कहा, गुजरातियों का स्वर्ण काल चल रहा है। गुजरातियों का मान-सम्मान बढ़ता जा रहा है। एक समय वो था जब गुजरात में न बिजली थी। पानी के लिए तो ट्रेन चलानी पड़ी थी। लेकिन, एक नेतृत्व आया जो कितना बड़ा बदलाव लाया। ये नरेंद्र मोदी ने दुनिया को बता दिया।

Advertisment

गुजरात में ये परिस्थिति थी, मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री नहीं थे उस समय लोग कहते थे कि शाम के समय बिजली मिल जाए तो आनंद आ जाए। उस स्थिति के बाद जब मोदी जी मुख्यमंत्री बने तो गुजरात देश का ग्रोथ इंजन बना।

'सभी गुजराती ब्रांड एंबेसडर'

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी एमपी के गुजरातियों के लिए कहा, आपने सालों पहले गुजरात छोड़ा, लेकिन आज भी चेहरे पर गुजरातीपन छलक रहा है। गुजरात सरकार यह कार्यक्रम देश के सभी राज्यों में कर रही है। जहां गुजराती समाज के लोग रहते हैं। आप सब लोग गुजरात के ब्रांड एंबेसडर हैं।

[caption id="attachment_787104" align="alignnone" width="995"]publive-image भोपाल के रवींद्र भवन में सदाकाल गुजरात कार्यक्रम में मौजूद मध्यप्रदेश के गुजराती।[/caption]

Advertisment

उन्होंने कहा, कोई 20 साल पहले कोई 50 साल पहले गुजरात से भोपाल और मप्र में आकर बस गए। लेकिन, आप गुजरात की बोली, संस्कृति के आधार पर यहां मेहनत करके अपने क्षेत्र में सफलता हासिल की है। हम आपका आभार मानते हैं। आपने इतने साल पहले गुजरात छोड़ा, लेकिन आज भी आपकी बोली, भावना और चेहरे पर गुजरातीपन छलक रहा है। आपकी आने वाली पीढ़ी ये विचार समझे।

वीडी बोले- एमपी के हीरे को गुजरात में संवारते हैं

मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, एमपी के हीरे को संवारने और चमकाने का काम गुजरात में होता है। एशिया का सबसे अच्छा डायमंड मेरे क्षेत्र पन्ना में निकलता है। उसकी फिनिशिंग-पॉलिसिंग सूरत में होती है। मैं ऐसा मानता हूं कि मप्र के विकास में और खासकर आदिवासी क्षेत्र के विकास में अभी तक किसी ने सबसे ज्यादा काम किया है तो राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने किया है।

फूड फेस्टिवल और गुजराती मंदिरों के वर्चुअल दर्शन

गुजरात राज्य बिन-निवासी गुजराती फाउंडेशन द्वारा भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में गुजराती फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया था। इस मौके पर गायिका भूमि त्रिवेदी की प्रस्तुति और गुजरात के प्रमुख मंदिरों के वर्चुअल दर्शन की भी व्यवस्था की गई थी।

Advertisment

MCU के पास गोशाला शुरू करेगा गुजराती समाज

गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पास गुजराती समाज द्वारा एक गोशाला संचालित की जाएगी।

स्कूली बच्चों के लिए जरूरी खबर: गर्मी के चलते ग्वालियर में स्कूलों का समय बदला, DEO ने आदेश किए जारी

Gwalior School Timings Changed

Gwalior School Timings Changed: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। यहां स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। इसके आदेश भी जारी हो गए हैं। इसके अनुसार 1 अप्रैल से दोपहर में स्कूलों को नहीं लगाया जाएगा। प्ले ग्रुप से कक्षा 2 तक सुबह 9 से दोपहर 01 बजे तक स्कूल लगेंगे, जबकि कक्षा 3 से 12वीं तक सुबह 8 से 1:30 बजे तक स्कूलों को संचालित किया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकरी ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

bhopal news MP news cm bhupendra patel Bhopal Power Cut bhopal power failure
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें