Advertisment

MP Bhopal Power Cut News: भोपाल में बुधवार को 6 घंटे तक बिजली रहेगी गुल, 30 से ज्यादा इलाकों में कटौती

MP Bhopal Power Cut News: भोपाल में बुधवार को 6 घंटे तक बिजली रहेगी गुल, 30 से ज्यादा इलाकों में कटौती mp-bhopal-power-cut-bhopal-me-aaj-kahan-kahan-bijli-katoti-hogi-full-list-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal-Bijli-Gul-News-16-April

Bhopal-Bijli-Gul-News-16-April

हाइलाइट्स

  • भोपाल में रखरखाव के चलते होगी बिजली कटौती
  • 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल
  • सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक होगी कटौती
Advertisment

MP Bhopal Power Cut News: अप्रैल में भीषण गर्मी के बीच जनता को बिजली कटौती से झटका लग रहा है। भरी गर्मी के बीच आज राजधानी भोपाल के कई इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती (MP Bijli Katoti)  होगी।

चलिए जानते हैं ये आपके इलाके में कितने बजे से कितने बजे तक बिजली गुल रहेगी।

अगर आप भोपाल में रहते हैं तो बुधवार का दिन आपके लिए थोड़ा असुविधाजनक हो सकता है, क्योंकि शहर के कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी के अनुसार लाइन मेंटेनेंस के चलते करीब 30 से अधिक क्षेत्रों में 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

Advertisment

इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती

बिजली कंपनी ने बताया है कि मेंटेनेंस कार्यों के कारण निम्न इलाकों में तय समय अनुसार बिजली गुल रहेगी:

सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक:

  • अरविंद विहार

  • रामेश्वरम

  • बागसेवनिया

  • केस विहार

  • मीनाक्षी प्लानेट एवं आसपास के क्षेत्र

सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक (1 घंटे की कटौती):

  • होशंगाबाद रोड

  • सागर रॉयल

  • फॉर्च्यून ग्लोरी

  • चिनार फॉर्च्यून

  • नंदन पैलेस एवं आसपास

Advertisment

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक:

  • पीएंडटी कॉलोनी

  • हाउसिंग बोर्ड टीला

  • सलीम चौक

  • सिंधी कॉलोनी

  • नगर निगम कॉलोनी एवं आस-पास के क्षेत्र

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक:

  • आर्यवृत हाउसिंग

  • ब्रिटिश पार्क

  • महर्षि वेद विज्ञान संस्थान

  • चैतन्य शिक्षा समिति

  • महर्षि इनफॉर्मेशन

  • 11 मील गार्डन सिटी कॉलोनी

  • आरआरजी कॉलोनी

  • छान

  • अभिनव होम्स

  • सागर सिल्वर स्प्रिंग

  • के सेक्टर

  • शारदा कुंज

  • अशोका गार्डन एवं आसपास के क्षेत्र

बिजली कटौती से पहले करें ये तैयारियाँ

  • मोबाइल और जरूरी डिवाइसेज़ को पहले से चार्ज कर लें

  • पानी की स्टोरेज सुनिश्चित करें

  • आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक कार्य कटौती से पहले निपटा लें

  • इनवर्टर या जनरेटर की स्थिति चेक करें

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP Weather Update: तीन दिन तपेगा एमपी, लू चलने का अनुमान, कुछ जिलों में 42 डिग्री पहुंचेगा पारा, जानें अपने जिले का मौसम

hindi news mp bhopal power cut bhopal me aaj kahan kahan bijli katoti hogi power cut area time lime list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें