Bhopal Power Cut: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल यानी शुक्रवार 6 दिसंबर को करोंद, नबी बाग समेत 30 इलाकों में बिजली कटौती रहेगी, क्योंकि बिजली कंपनी मेंटेनेंस काम करेगी।
इसके साथ ही अरेरा कॉलोनी, हमीदिया रोड, तुलसी नगर, शिवाजी नगर सहित 70 जगहों में कोलार लाइन से पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसका कारण कोलार फिल्टर प्लांट में बिजली सप्लाई का न होना है, जिससे पानी की आपूर्ति पर असर पड़ेगा।
इन इलाकों में नहीं होगी पावर सप्लाई
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक: भोपाल टॉउन, जीएमवी अनंता, मिरकर कॉलोनी, क्रस्ट्रल ग्रीन और आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक: बंजारा बस्ती, भावना परिसर, सरस्वती नगर, श्रीराम कॉलोनी, आधुनिक कॉलोनी और आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: ब्रज कॉलोनी, माया इन्क्लेव, नबी बाग, करोंद चौराहा और आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: नारियलखेड़ा, फिरदोश नगर, शारदा नगर, बैरसिया रोड, बाफना कॉलोनी, टीला और आसपास।
सुबह 11 से शाम 4 बजे तक: रतनपुर सड़क, नरेला हनुमंत, गुराड़ी घाट, पिपलिया केशो और आसपास।
सुबह 11.30 से दोपहर 3 बजे तक: ईशान ग्रांड कॉलोनी, पीर बगड़ी और आसपास।
दोपहर 2 से 3.30 बजे तक: नादिर कॉलोनी और आसपास के इलाके।
यह भी पढ़ें- कहीं आप तो नहीं कर रहे नकली iPhone का इस्तेमाल: धड़ल्ले से चल रहा फ्रॉड, खरीदने से पहले ऐसे करें नकली डिवाइस की पहचान
इन इलाके के लोगों को नहीं मिलेगा पानी
आपको बता दें ई-6 अरेरा कॉलोनी, जनता क्वार्टर, बैंक कॉलोनी, नुपुरकुंज, पारस सिटी, ई-7 अरेरा कॉलोनी, एमआईजी-एलआईजी, बरखेड़ीकलां, डीआरपी लाइन, नया सबरी नगर, नया बसेरा, एजी कॉलोनी, राजीव नगर बस्ती, पंपापुर, शिवाजी नगर, तुलसी नगर, वार्ड 49 मल्टी, अंसल प्रधान, दानापानी, फॉरच्यून शालीमार, आरिफ नगर, 6 गलियां, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा।
इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाज क्षेत्र, पिंजुमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रंभानगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, न्यू आरिफ नगर, नुजहत आफता, रेशम केंद्र, राम मंदिर, हमीदिया रोड, संगम टॉकीज, गुरूबख्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक्स, खजूर वाली गली, शांतिनगर, इब्राहिमपुरा, मालवाड़ी रोड।
नूर महल रोड, बलाईपुरा, बढ़ाईपुरा, अमर बस्ती, पायगा नूर महल, चौकी इमामवाड़ा, हवा महल रोड, शास्त्री नगर, 228 क्वार्टर न्यू ओल्ड, सुनहरी बाग क्षेत्र, 12 दफ्तर की झुग्गियां, कोतवाली रोड, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, मंगलवारा, इतवारा, आजाद मार्केट, इस्लामपुरा, कंजरपुरा, तलैया थाना, बुधवारा, वहीदिया स्कूल, पठार वाली गली, न्यू एमएलए क्वार्टर और आसपास के इलाकों में कल नल से पानी नहीं आएगा।
यह भी पढ़ें-