/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Police-Suspended-News.webp)
MP Police Suspended News
MP Police Suspended News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें एसआई और एएसआई समेत 8 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन सभी पुलिसकर्मियों ने ट्रांसफर आदेश का उल्लंघन किया था और किसी ने भी ट्रांसफर वाली जगह पर ज्वॉइन नहीं किया था।
ट्रांसफर आदेश नहीं मानने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई डीसीपी (DCP) श्रद्धा तिवारी ने की है। सस्पेंड होने वालों में एक एसआई, एक एएसआई, 4 हेड कॉन्स्टेबल और 2 कॉन्स्टेबल शामिल हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sespention-Police.webp)
ट्रांसफर आदेश की अवहेलना
भोपाल पुलिस उपायुक्त कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया कि 16 जून 2025 को इन पुलिस कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया था, परन्तु इन अधिकारी और कर्मचारियों ने संबंधित थाने में आमद नहीं दी और निर्देश की अवहेलना की है। इसलिए इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, नगरीय पुलिस भोपाल में अटैच किया गया है।
ये हुए सस्पेंड
सस्पेंड किए गए अधिकारी- कर्मचारियों में निम्मलिखित शामिल हैं- उप निरीक्षक साबिर खान, सहायक उप निरीक्षक रामअवतार, प्रधान आरक्षक नरेश कुमार शर्मा, मनोहर लाल, चन्द्रमौल मिश्रा और वीरेन्द्र यादव, आरक्षक कपिल चन्द्रवंशी और प्रशांत शर्मा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें