Advertisment

MP Police Transfer: मध्यप्रदेश में 22 इंस्पेक्टर के तबादले, पुलिस मुख्यालय भोपाल से आदेश जारी

MP Police inspectors Transfer: भोपाल पुलिस मुख्यालय ने 5 अप्रैल 2025 को प्रदेशभर में 22 निरीक्षकों और एक उप निरीक्षक बलराम सिंह यादव के तबादलों के आदेश जारी किए। पूरी सूची देखें।

author-image
BP Shrivastava
MP Police Transfer

MP Police inspectors Transfer: मध्यप्रदेश पुलिस में 22 निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों का ट्रांसफसर कर दिया गया है। यह ट्रांसफर आदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल ( Police Headquarters Bhopal) से शनिवार को जारी किए गए।

Advertisment

देंखें पूरी लिस्ट....

publive-image

publive-image

एसआई बलराम सिंह यादव का स्वैच्छिक ट्रांसफर

उप निरीक्षक बलराम सिंह यादव ने अपना स्वैच्छिक तबादला लिया है। इसके अलावा, बलराम सिंह यादव का स्थानांतरण टीकमगढ़ से भिंड किया गया है। यह ट्रांसफर उनके द्वारा किए गए आवेदन पर स्वीकृत हुआ है, और आदेश में यह भी कहा गया है कि वे अगले आदेश तक भिंड जिले में रहेंगे।

ये भी पढ़ें: MP में फर्जी डॉक्टर ने कर डाले 15 हार्ट ऑपरेशन: दमोह में 7 की मौत,लंदन के हार्ट स्पेशलिस्ट के नाम पर कर रहा था प्रैक्टिस

आदेश तत्काल प्रभाव से लागू 

तबादला आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक को स्थानांतरण आदेशों का त्वरित कार्यान्वयन सुनिश्चित करना होगा। अधिकारी को नई जगह पर तुरंत कार्यभार संभालना है और इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय भोपाल को भेजनी है।

Advertisment

कूनो टाइगर रिजर्व: चीतों को पिलाया पानी, नौकरी से धोना पड़ा हाथ, वीडियो सामने आने के बाद DFO ने की कार्रवाई

Kuno Tiger Reserve Video update

Kuno Tiger Reserve Video Update: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक चीता मित्र को चीतों को पानी पिलाना भारी पड़ गया। यह वन विभाग में ड्राइवर है। चीतों को पानी पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद DFO (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) ने कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से हटा दिया है। इस वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने इसे नियमों के उल्लंघन के रूप में देखा और तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को नौकरी से निकाल दिया। DFO (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) ने इसकी पुष्टि की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bhind Madhya Pradesh police tikamgarh MP Police Transfer Bhopal Police Headquarters Inspector Transfer List Balram Singh Yadav Police Transfer List 2025 Voluntary Transfer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें