Advertisment

Bhopal HUT Terror Connection: भोपाल में NIA की रेड में खुलासा, टेरर फंडिंग के सुराग, इनसे जुड़े‌ मोहसिन के तार

Bhopal HUT Terror Connection: आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर (एचयूटी) के नेटवर्क को लेकर राजधानी भोपाल में छापामार कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी का एक्शन जारी है। अब एनआईए की रेड के बड़ा खुलासा हुआ है। भोपाल और आतंकियों के लिए फंडिंग को लेकर गिरफ्तार मोहसिन का कनेक्शन सामने आया है।

author-image
Vikram Jain
Bhopal HUT Terror Connection: भोपाल में NIA की रेड में खुलासा, टेरर फंडिंग के सुराग, इनसे जुड़े‌ मोहसिन के तार
हाइलाइट्स
  • भोपाल और झालावाड़ में HUT नेटवर्क पर कार्रवाई।
  • आतंकी संगठन HUT के लिए फंड जुटाता था मोहसिन।
  • मोहसिन के बाद ऐशबाग का अकरम NIA की रडार पर।
Advertisment
Bhopal HUT Terror Connection: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर (एचयूटी) के नेटवर्क को लेकर जांच और कार्रवाई तेज कर दी है। थाईलैंड से डिपोर्टेड मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद एनआईए की कार्रवाई लगातार जारी है।
अब दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए मोहसिन, आतंकी संगठन और भोपाल का बड़ा कनेक्शन सामने आया है। जांच में सामने आया है कि मोहसिन आतंकियों के लिए फंड जुटाता था। भोपाल के अशोका गार्डन में रहकर HUT से जुड़े लोगों से संपर्क बनाए रखता था।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1934494253528592687
अब तक जांच में खुलासा हुआ है कि मोहसिन अशोका गार्डन में रहकर HUT से जुड़े लोगों से संपर्क बनाए हुआ था। साथ ही आतंकी संगठन के लिए फंडिंग भी कर रहा था। मोहसिन अभी NIA की रिमांड पर है और उससे लगातार पूछताछ जारी है। जांच में कई खुलासे होने की उम्मीद है। वह भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग और संपर्क का मुख्य जरिया माना जा रहा है।
Advertisment

भोपाल और राजस्थान में NIA की रेड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के भोपाल और राजस्थान के झालावाड़ में आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर (HuT) से जुड़े नेटवर्क को लेकर छापामार कार्रवाई की थी।यह NIA और ATS ने भोपाल के तीन जगह संयुक्त कार्रवाई की थी। कार्रवाई मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद की गई। एजेंसी को डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज और टेरर फंडिंग के सुराग मिले हैं।

मोहसिन की गिरफ्तारी और NIA की कार्रवाई

बता दें कि थाईलैंड से डिपोर्ट मोहसिन को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। जिसकी की निशानदेही एनआईए ने यह छापे मारे है। पूरा मामला आतंकवाद से जुड़े बताया जा रहा है।  भोपाल के साथ ही राजस्थान के झालावाड़ में भी दो जगह पर एनआईए ने शिकंजा कसा है।
एनआईए ने भोपाल के अशोका गार्डन, काजी कैंप और रेतघाट क्षेत्रों में छापे मारे थे। साथ ही राजस्थान के झालावाड़ के काजी चौक, जामा मस्जिद क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी के घर और दुकान पर भी दबिश दी। छापेमारी के दौरान NIA को डिजिटल डिवाइस, संदिग्ध दस्तावेज और धार्मिक साहित्य जब्त किए गए। इन दस्तावेजों में टेरर फंडिंग और HUT के नेटवर्क से जुड़े सुराग मिले हैं। NIA ने मोहसिन के बैंक खातों की जांच की, जिसमें कई संदिग्ध ट्रांजेक्शन पकड़े गए हैं।
Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...MP NIA Raid: मध्यप्रदेश-राजस्थान में NIA की बड़ी छापेमारी, आतंकियों को लेकर भोपाल में 3- झालावाड़ में 2 जगह पर रेड

आतंकियों के लिए फंड जुटाता था मोहसिन

मोहसिन को अभी NIA ने रिमांड पर लिया है। उससे लगातार पूछताछ जारी है। एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि मोहसिन, जो थाईलैंड से डिपोर्ट होकर भारत आया था, वह अशोका गार्डन में रहकर HUT आंतकी संगठन से जुड़े लोगों से संपर्क में था। साथ ही आतंकियों के लिए फंडिंग की व्यवस्था करता था। वह भोपाल जेल में बंद एयूटी के आरोपियों में से कुछ लोगों के परिजनों से संपर्क करता था। अब मामले में ऐशबाग का अकरम नाम के युवक का नाम भी सामने आया है। जिसको लेकर जांच शुरू हो गई है।

HUT का उद्देश्य और गतिविधियाँ

हिज्ब उत-तहरीर HUT एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन है, जो भारत में इस्लामिक खलीफत स्थापित करने का प्रयास करता है। यह संगठन मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर हिंसा फैलाने और लोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ फेंकने की साजिश करता है। NIA की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि HUT के सदस्य वैश्विक आतंकी नेटवर्क से भी जुड़े हुए हैं।
Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP NEWS : नई नवेली दुल्हन ने बॉयफ्रेंड के साथ लगाई फांसी, पति करता रहा ससुराल में इंतजार, चौंका देगा एमपी का ये कांड

publive-image

Ashoknagar Couple Suicide Case: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नव विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज मामला अशोकनगर के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के आकलोन गांव से सामने आया है। गांव में युवक-युवती के शव एक साथ पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलते मिले। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….

national investigation agency NIA National Security Bhopal HUT Terror Connection Mohsin HUT Terror Connection MP Bhopal NIA Raid Hizb-ut-Tahrir Mohsin NIA Raid Bhopal Mohsin NIA Raid Jhalawar NIA Raid Terror Network NIA Raid Digital Devices Terror Funding HUT ke Atanki Thailand Deport Mohsin
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें