Advertisment

MP Bhopal News : रिटायर IAS राधेश्याम जुलानिया की बढ़ी मुश्किलें, प्रकरण दर्ज, जांच शुरू

author-image
Preeti Dwivedi
MP Bhopal News : रिटायर IAS राधेश्याम जुलानिया की बढ़ी मुश्किलें,  प्रकरण दर्ज, जांच शुरू

भोपाल। MP Bhopal News जल संसाधन विभाग के IAS Radheshyam Julania सब ठेकेदार फर्म से लेनदेन के मामले में रिटायर आईएएस राधेश्याम जुलानिया Retired की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आईएएस राधेश्याम के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। आपको बता दें इसके लिए मप्र लोकायुक्त संगठन ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

क्या है आरोप —
आपको बता दें जुलानिया IAS पर जल संसाधन विभाग के सब ठेकेदार फर्म अर्नी इन्फ्रा से 99.50 लाख रुपए अपने बैंक खाते में लेने के आरोप है। शिकायतकर्ता ने दस्तावेजों के साथ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराते हुए राधेश्याम जुलानिया, उनकी पत्नी अनिता जुलानिया और उनकी बेटी लवण्या जुलानिया को भी आरोपी बनाने की मांग की है।

क्या था मामला
दरअसल राजधानी भोपाल BHOPAL NEWS के रहने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता जिनका नाम नेमीचन्द जैन है। उन्होंने इसी साल यानि 2 अगस्त 2022 को लोकायुक्त में जुलानिया के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि जुलानिया रिटायरमेंट के बाद भोपाल के जिस बंगले में रहते हैं उसका भूखण्ड उन्होंने स्वयं और पत्नी अनिता जुलानिया के नाम खरीदा है। उस भूखंड को खरीदने में दिया गया पैसा, उसकी कीमत अर्नी इन्फा के अकाउंट के अलग अलग बैंक खातों में घुमाकर जुलानिया के एकाउंट में भेजी गई थी।

सबूत के साथ दर्ज की शिकायत —
शिकायतकर्ता ने जो शिकायत दर्ज की थी उसमें बकायता सभी सबूत यानि प्रमाण लगाते हुए बताया था कि जनवरी 2021 में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अर्नी इंफ्रा के मालिक आदित्य त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था। इस संबंध ने ईडी ने प्रेसनोट जारी कर ये भी कहा था कि अर्नी इंफ्रा मुखौटा फर्म है जो जल संसाधन विभाग के सबसे बड़े ठेकेदार राजू मेंटाना की ओर से मप्र के वरिष्ठ अफसरों को रिश्वत बांटने का काम करती है। अर्नी इंफ्रा को मेंटाना की ओर से 93 करोड़ काम सबलेट के नाम से मिले थे। जुलानिया लंबे समय तक जल संसाधन विभाग के मुखिया रहे हैं और उनके कार्यकाल में मेंटाना को सैकड़ों करोड़ के काम दिए गये थे।

Advertisment

publive-image

bhopal news MP news bhopal samachar MP Bhopal News eow action eow mp EOW news ex ias corruption
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें