Advertisment

MP Bhopal News : ट्यूशन पढ़ाने वाले पैरेंट्स के लिए चेतावनी! बच्ची नहीं बता पाई "पैरेट" की स्पेलिंग, ट्यूटर ने तोड़ा हाथ, गिरफ्तार

author-image
Preeti Dwivedi
MP Bhopal News : ट्यूशन पढ़ाने वाले पैरेंट्स के लिए चेतावनी! बच्ची नहीं बता पाई

भोपाल। MP Bhopal News अगर आप भी अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ने भेजते हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। वो इसलिए क्योंकि राजधानी में एक चौंकाने वाला मामला आया है जहां पैरट की स्पेलिंग सही न बताने पर ट्यूशन टीचर को न केवल बेहरमी से मारा बल्कि उसके हाथ तक तोड़ दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब डॉक्टर ने एक्स रे किया।

Advertisment

बताई टीचर की कहानी —
मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र का है। जहां बिजली घर के पास ई—6 अरेरा कॉलोनी में भानुप्रताप सिंह कुशवाहा सपरिवार के साथ रहते हैं। जहां उसकी बहन की 5 वर्षीय बेटी प्रिया भी पढ़ाई के लिए रहती है। जबकि भानुप्रताप प्राइवेट नौकरी में हैं। भानु के अनुसार अगले सत्र में बच्ची का एडमिशन अच्छे स्कूल में कराना था। इसके लिए बच्ची को घर के पास ही रहने वाले टीचर प्रयाग विश्वकर्मा के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए भेज रहे थे। 27 दिसंबर को वो रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने गई थी। शाम करीब साढ़े चार बजे मेरी छोटी बहन रानू कुशवाहा का कॉल आया। उसने बताया कि प्रयाग ने प्रिया को बेरहमी से मारा है। चेहरे और हाथ पर चोट के निशान हैं। भानु तुरंत ही घर पहुंचे। देखा तो बच्ची दर्द से कराह रही थी। उसे तुरंत ही पास के प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने एक्सरे कराया। इसमें उसके बाएं हाथ में फ्रेक्चर निकला।

टीचर हुआ गिरफ्तार —
जानकारी के अनुसार भानु ने पुलिस में शिकायत कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी टीचर प्रयाग को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसे जमानत भी मिल गई।

इन धाराओं में हुआ केस दर्ज —
आपको बता दें टीचर द्वारा मारपीट करने पर पुलिस द्वारा जो केस दर्ज किया गया है। उसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-323, किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा-75 तहत केस रजिस्टर्ड किया है। हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों धाराएं जमानती होने की वजह से उसे जमानत दे दी गई।

Advertisment
MP Breaking News MP Bhopal News bhopal arera colony news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें