MP Bhopal News: एमपी में विधानसभा चुनाव (MP Election 2023 Result) के नतीजों को महज दो दिन बचे हैं। इसी बीच आज पूर्व केंद्रीय उमा भारती (Uma Bharti) ने प्रेस कांफ्रेंस करके कई बड़ी बातों के बारे में खुलासा किया है। नई सरकार को लेकर उन्होंने कहा है कि एमपी में(MP) एक बार फिर से बीजेपी (MP BJP) की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा (JP Nadda) से संगठन में जगह देने की बात कही थी। जेपी नड्डा से मिलने पर मैंने उनसे कहा था कि मैं 2024 का चुनाव लडूंगी, जेपी नड्डा से मेरी बात हो चुकी है, लेकिन जैसा वे चाहेंगे वैसा करूंगी। ये सभी बातें उमा भारती (Uma Bharti) में आज प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से कही।
उमा भारती की प्रमुख बातें
भोपाल में सुबह 12:30 बजे से पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को मैं अपना नेता मानती हूं। शाह के कारण कश्मीर के गांव गांव में तिरंगा फहराया है। उन्होंने कहा कि वे चाहती हैं कि बीजेपी की सरकार बने।
पटवारी हत्या में किसी को नहीं छोडूंगी
उन्होंने कहा कि मेरे कुछ काम छूटे हैं उन्हें पूरा करना है। मुझे बनाने मिटाने में किसी का रोल नहीं होता है। समय बनाता है सभी के सहयोग से बनती हूं। जेपी नड्डा (JP Nadda) से चुनाव से पहले मेरी मुलाकात हुई थी। मैंने संगठन में जगह देने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पटवारी की हत्या मामले में किसी को नहीं छोडूंगी। खनन माफिया के खिलाफ लड़ाई लडूंगी। सरकार विरोधी वक्तव्य मत मानिए, पर मैं खनन के खिलाफ लडूंगी।
Search Term: MP Bhopal news, JP Nadda, Uma Bharti news, mp election 2023, uma bharti press congfrenc, hindi news