MP Bhopal News: भारतीय वायु सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर ने भोपाल के पास इमरजेंसी लैंडिंग की गई। जानकरी के मुताबिक, चालक दल सुरक्षित है। इस बात की जानकारी IAF सूत्रों की ओर से दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस हेलीकॉप्टर में छह जवान सवार थे, तभी अचानक इसमें तकनीकी खराबी आ गई। सूचना मिलते ही वायु सेना के इंजीनियर और टेक्निशियन मौके पर रवाना कर दिए गए हैं।
खुले मैदान में हुई लैंडिंग
अधिकारियों के मुताबिक, जब हेलीकॉप्टर नियमित ट्रेनिंग मिशन पर था, उसी दौरान यह घटना हुई। पायलट ने तकनीकी खराबी देखी और भोपाल के पास एक खुले मैदान में एहतियातन लैंडिंग करने का फैसला किया। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
भारतीय वायुसेना ने तकनीकी समस्याओं का कारण निर्धारित करने के लिए घटना की जांच शुरू कर दी है। तकनीकी गड़बड़ी की जांच चल रही है।
वायुसेना के कई अभियान में होता है इस्तेमाल
गौरतलब हो कि एएलएच ध्रुव एक बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर है जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना द्वारा परिवहन, खोज और बचाव और युद्ध सहायता सहित विभिन्न अभियानों के लिए किया जाता है। यह भारतीय वायुसेना के सबसे उन्नत हेलीकॉप्टरों में से एक है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक लिमिटेड के मुताबिक, स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH-DHRUV) 5.5 टन वजन वर्ग में एक जुड़वां इंजन, बहु-भूमिका, बहु-मिशन नई पीढ़ी का हेलीकॉप्टर है।
ये भी पढ़ें:
LPG Cylinder Price Hike: अक्टूबर के पहले दिन लगा झटका, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा
UP News: योगी सरकार 2 अक्टूबर से करने जा रही है ऐसा, जानें क्या है हर घर से जुड़ा अभियान
Aaj Ka Mudda: नाम तैयार, एलान का इंतजार! बीजेपी को घेरने कांग्रेस की रणनीति
UGC NET 2023: यूजीसी नेट के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस लिंक से करें आवेदन
MP Bhopal News, Bhopal News, Bhopal IAF Helicopter Emergency Landing, Helicopter Emergency Landing, IAF Helicopter Emergency Landing, एमपी भोपाल समाचार, भोपाल समाचार, भोपाल IAF हेलीकॉप्टर आपातकालीन लैंडिंग, हेलीकॉप्टर आपातकालीन लैंडिंग, IAF हेलीकॉप्टर आपातकालीन लैंडिंग