Advertisment

MP Bhopal News: संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने 6 घंटे दिया धरना, यह थी वजह

MP Bhopal News: विवि से पीएचडी कर रहे एक छात्र को लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने 6 घंटे दिया धरना

author-image
Bansal news
MP Bhopal News: संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने 6 घंटे दिया धरना, यह थी वजह

भोपाल। MP Bhopal News  केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के गेट के बाहर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। दरअसल (MP Bhopal News) भोपाल के विवि से पीएचडी कर रहे एक छात्र को लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी।

Advertisment

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

इससे (MP Bhopal News) भोपाल के विवि के छात्र आक्रोशित हो गए और छह घंटे प्रदर्शन किया।

बता दें कि (MP Bhopal News) भोपाल के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एमएड के छात्र ने जानकारी दी कि शिवम तिवारी अपनी बाइक से सुबह करीब 10 बजे विश्वविद्यालय से बाहर निकल रहा था।

Advertisment

तभी सड़क पर तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। लोडिंग वाहन की टक्कर से छात्र उछलकर कई फीट दूर जा गिरा।

हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर से ब्लड बहने लगा। घटना के बाद (MP Bhopal News) भोपाल विश्वविद्यालय के छात्र उसे एम्स अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी हालत गंभीर है।

दमोह जिले का है छात्र

(MP Bhopal News) भोपाल के संस्कृत विवि के छात्रों से जानकारी मिली कि शिवम तिवारी दमोह जिले का रहने वाला है। वह केंद्रीय संस्कृत संस्थान से  एजुकेशन सब्जेक्ट में पीएचडी कर रहा है।

Advertisment

शुक्रवार सुबह वह (MP Bhopal News) विवि से बाहर ही निकल रहा था कि उसको लोडिंग वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

संबंधित खबरः MP News: MP में GSI की कॉन्फ्रेंस पहली बार 22-23 जनवरी को, भोपाल में बनेगा देश के खनन क्षेत्र का रोडमैप

[caption id="attachment_293646" align="alignnone" width="655"]publive-imageहादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र[/caption]

Advertisment

इसलिए आक्रोशित हुए छात्र

हादसे के बाद आक्रोशित छात्रों ने (MP Bhopal News) भोपाल के विवि के बाहर धरना दे दिया। छात्रों का धरना प्रदर्शन करी छह घंटे तक जारी रहा।

धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों से जब बात की तो उन्होंने बताया कि (MP Bhopal News) भोपाल के विवि के बाहर रोड से तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं, इसलिए छात्रों को हादसे का डर रहता है।

इसको लेकर पुलिस और प्रशासन को कई बार पत्र भी लिखा गया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

Advertisment

यही नहीं, यहां नजदीक संचालित शराब दुकान पर खड़े लोग छात्राओं से छेड़छाड़ करते हैं। जिससे उन्हें आने जाने में भी दिक्कत होती है। हमारी मांग है कि इन 2 समस्याओं की समाधान किया जाए।

संबंधित खबरःUjjain News: महाकालेश्वर मंदिर में बनी लड्‌डू प्रसादी अयोध्या हुई रवाना, भोपाल में CM मोहन ने दिखाई हरी झंडी

बनवा रहे स्पीड ब्रेकर...

एसडीएम का कहना है कि बाग सेवनिया में (MP Bhopal News) भोपाल के केंद्रीय संस्कृत विवि के एक छात्र शिवम तिवारी का एक्सीडेंट हो गया।

Advertisment

इसके विरोध में छात्रों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया। छात्र जिस जगह पर घटना हुई है वहां स्पीड ब्रेकर बनाने और पास ही मौजूद शराब दुकान को हटाने की मांग कर रहे थे।

छात्रों की मांग पर हम यहां स्पीड ब्रेकर बनवा रहे हैं।

छह घंटे दिया धरना

छात्रों के धरना प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और समझाइश दी। (MP Bhopal News) लेकिन छात्र सुबह करीब 10.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक धरने पर बैठे रहे। इसके बाद छात्रों ने कलेक्टर से मिलकर समस्या बताने की बात कहकर धरना समाप्त कर दिया।

ये भी पढ़ेंः

CG Congress: 22 जनवरी को कांग्रेस कराएगी सभी जिलों में हनुमान चालीसा का पाठ, बैज ने कहा- सिर्फ BJP रामभक्‍त नहीं

Bhopal Power Cut News: अरेरा कॉलोनी-दामखेड़ा सहित भोपाल के 15 इलाकों में कल गुल रहेगी बिजली

CG News: पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ का सर्कुलर जारी, इन्‍हें मिलेगी एक साथ 8 दिन की छुट्टी

CG Law & Order Meeting: सीएम साय ने ली गृह विभाग की समीक्षा बैठक, इन नए कानूनों पर लगी मुहर

MP News: आस्था में बहे जावरा एसडीएम, बोले- 22 को खूब पटाखे फोड़िए कोई पाॅल्यूशन नहीं होता !

hindi news Bansal News mp news in hindi bhopal news MP news mp crime news Bhopal Crime News bhopal Crime MP crime Sanskrit University bhopal Tags: madhya pradesh news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें