Advertisment

MP Bhopal News: आज से गौरव दिवस समारोह की शुरूआत, दौड़ में लोगों ने दिखाया जोश

राजधानी में 4 जून को Bhopal Gaurav Divas मनाया जाएगा। जिसकी शुरूआत आज गौरव दौड़ से हो गई है। सुबह 6:30 बजे शुरू हुई इस दौड़ का शुभारंभ CM शिवराज ने हरी ​झंडी दिखाकर किया।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Bhopal News: आज से गौरव दिवस समारोह की शुरूआत, दौड़ में लोगों ने दिखाया जोश

भोपाल। MP Bhopal Gaurav Divas: मध्यप्रदेश की राजधानी में 4 जून को भोपाल गौरव दिवस (Bhopal Gaurav Divas) मनाया जाएगा। जिसकी शुरूआत आज गौरव दौड़ (Gaurav Daud) से हो गई है। सुबह 6:30 बजे शुरू हुई इस दौड़ का शुभारंभ सीएम शिवराज ने हरी ​झंडी दिखाकर किया। जिसमें करीब साढ़े चार हजार लोग शामिल हुए।

Advertisment

publive-image

4 जून को गौरव दिवस समारोह

4 जून को भोपाल गौरव दिवस मनाया जाएगा। इसकी शुरूआत आज गौरव दौड़ के साथ हो गई है। इसके लिए भोपाल की बड़ी झील पर वाटर कार्निवल भी शुरू हो गया है। आपको बता दें इसी के अंतर्गत आज बिट्टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान में कई कार्यक्रम होंगे। यहां पांच दिवसीय फूड फेस्टिवल का शुभारंभ हो रहा है। 4 जून को होने वाले कार्यक्रम में कला, संस्कृति,फूड स्टॉल और खेलों से जुड़े काई कार्यक्रम होंगे।

आज प्रात: भोज ताल वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा से भोपाल गौरव दौड़ CM ने झंडी दिखा कर रवाना की। इसमें भोपाल के नागरिक विशेषकर युवाओं द्वारा उत्साह से हिस्सा लिया गया। राजा भोज प्रतिमा से भोपाल बोट क्लब तक लगभग 3 किलोमीटर भोपाल गौरव दौड़ में असंख्य नागरिक शामिल हुए।

publive-image

CM चौहान ने नागरिकों को भोपाल गौरव दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भोपाल देश के स्वतंत्र होने के समय 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र नहीं हुआ। तब तत्कालीन नवाब ने भारतीय संघ में भोपाल रियासत के विलय से इनकार कर दिया था। इसके लिए नागरिकों को संघर्ष करना पड़ा और विलीनीकरण आंदोलन के फलस्वरुप अनेक सेनानियों के बलिदान के बाद ही भोपाल एक जून 1949 को स्वतंत्र हुआ। रायसेन जिले के बोरास में इस आंदोलन में युवा शहीद भी हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विलीनीकरण आंदोलन के शहीद सेनानियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

Advertisment

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, कमिश्नर भोपाल संभाग श्री माल सिंह, कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह सहित जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

भोपाल को बनाएं नम्बर वन

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज भोपाल के हजारों नौजवान और नागरिक गौरव दौड़ में गौरव के भाव और उमंग से हिस्सा ले रहे हैं। भोपाल को स्वच्छतम राजधानी का दर्जा मिल चुका है। अब भोपाल (MP Bhopal Gaurav Divas) को भारत का स्वच्छतम शहर बनाना है। क्लीन शहर और ग्रीन शहर हो हमारा भोपाल, यह हम सभी का संकल्प होना चाहिए। सीएम ने कहा कि वे प्रतिदिन तीन पौधे लगाते हैं। पर्यावरण संरक्षण में नागरिकों विशेष कर युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है। भोपाल शहर राजा भोज, रानी कमलापति और हम सभी का शहर है। सभी मिल कर भोपाल को ग्रीन और क्लीन बनाएं।

publive-image

भोपाल दौड़ रहा है

सीएम शिवराज ने कहा कि गौरव दिवस (MP Bhopal Gaurav Divas) पर हो रही गौरव दौड़ में युवाओं का असीम उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसा प्रतीत होता है मानो पूरा भोपाल दौड़ रहा हो। हम सभी मिल कर भोपाल को आगे बढ़ाने का संकल्प लें। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को कुछ नेक काम अपनाने होंगे। कम से कम एक कार्य करने का दायित्व जरूर लें। इनमें स्वच्छता, पौधा लगाना, बेटियों को पढ़ाना, ऊर्जा का संरक्षण, बिजली की बचत आदि शामिल हैं।

Advertisment

ये रहे उपस्थित

सरकार के साथ समाज भी विकास के कामों में भागीदार बने। इस कार्यक्रम में विलीनीकरण आंदोलन के कर्मठ देशभक्त भाई रतन कुमार के परिवार से डॉ. आलोक गुप्ता और श्रीमती अनुराधा गुप्ता भी उपस्थित रही। प्रारंभ में सीएम चौहान ने जन-प्रतिनिधियों के साथ गुब्बारे छोड़ कर भोपाल गौरव दौड़ (MP Bhopal Gaurav Divas) को रवाना किया और स्वयं भी दौड़ का हिस्सा बने। कार्यक्रम का संचालन आरजे ने किया।

MP Breaking News MP news MP Bhopal News bhopal go hospital news bhopal gourav divas
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें