Bhopal Robbery Mantri ke Bangale me Chori : भोपाल में चोरों के हौसलें बुलंद होते जा रहे हैं। बीते दिन रचना टावर में चोरी की घटना के बाद आज चोरों ने पूर्व मंत्री के बंगले को निशाना बनाया है।
प्राथमिक तौर पर जो जानकारी सामने आ रही है इसके अनुसार चोरों पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के बंगले से नगद और चांदी का सामान लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या कहना है पुलिस का
आपको बता दें पूरा मामला पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के चार इमली स्थित शासकीय आवास पर चोरी का है। इस मामले में हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये घटना मंगलवार की है।
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के सरकारी आवास में चोरी
आवास से 12 से हजार रुपये चोरी हुए-TI
हबीबगंज TI अजय कुमार सोनी का बयान
FSL की टीम ने फिंगरप्रिंट लिए, CCTV भी देखा
संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है- टीआई#JaivardhanSingh #BhopalNews #MadhyaPradeshNews #MPNews @JVSinghINC… pic.twitter.com/9Il3S8EnfQ— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 15, 2024
हमें जानकारी लगी थी तो हमारी टीम मौक़े पर भी पहुँची थी । इसके बाद FSL की टीम भी वहाँ पहुँची जिसके बाद फिंगरप्रिंट भी लिए गए हैं। हालांकि कुछ CCTV फ़ुटेज भी हमारे पास हैं। जिनके आधार पर कुछ संदिग्ध लोग हैं जिनकी पहचान की जा रही है। फ़िलहाल अभी हमने किसी को हिरासत में नहीं लिया है, लेकिन संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी।
क्या कहना है स्टाफ का
मौके पर पहुंची बंसल न्यूज की टीम को स्टाफ कर्मचारी ने बताया कि घटना स्थल से कुछ नगदी के साथ चांदी का कलश चोरी हुआ है। जबकि पुलिस के अनुसार आफिस से 12 हजार की नगदी चोरी होना बताया जा रहा है।
कार्यालय के पास हुई चोरी
उनका एक कार्यालय हैं। वहाँ से चोरी हुई है। जानकारी के अनुसार 12 से हज़ार रुपये कैश की चोरी हुई है। हालांकि इसके अलावा और कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना
भोपाल में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर दिग्विजय सिंह ने भी एक्स पर पोस्ट किया है।