/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/home-ragistry-in-bhopal.jpg)
भोपाल। अगर आपने घर MP News खरीदा है और इस त्योहारी सीजन में रजिस्ट्री कराना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। जी हां भोपाल में वैसे तो शनिवार 30 अक्टूबर को सरकारी छु​​ट्टी रहेगी। लेकिन इस दिन रजिस्ट्रार आफिस खुले रहेंगे। त्योहारी सीजन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसमें आप अपने मकान और जमीन आदि की रजिस्ट्री करा सकते हैं।
खोलने के दिए निर्देश —
30 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी हैं लेकिन इस दिन रजिस्ट्रार दफ्तरों को खोला जाएगा। लोगों को रजिस्ट्री कराने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक मध्यप्रदेश ने 30 अक्टूबर को प्रदेश के सभी रजिस्ट्रार एवं सब रजिस्ट्रार खोलने के आदेश दिए हैं। जिसमें भोपाल के परी बाजार और आईएसबीटी स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस छुट्टी वाले दिन भी खोले जाएंगे।
पुष्य नक्षत्र पर हुई करीब 332 रजिस्ट्री
गुरुवार को पुष्य नक्षत्र के चलते शहर के दोनों रजिस्ट्रार ऑफिस में लोगों की भीड़ लगी रही। सुबह से ही लोग रजिस्ट्री कराने पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को शाम ढलते—ढलते करीब 332 प्रापर्टी की रजिस्ट्री की गई। इसी तरह धनतेरस के पहले यानि 30 अक्बूटर को भी रजिस्ट्री होने की उम्मीद है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें