MP Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से जल्द ही पुणे और कोलकाता की कनेक्टविटी होने जा रही है। 8 अक्टूबर से राजधानी भोपाल से कोलकाता-पुणे की सीधी फ्लाइट शुरु हो रही है। यह फ्लाइट शनिवार को छोडक़र सप्ताह में 6 दिन उपलब्ध रहेंगी।
बता दें 2020 से भोपाल-कोलकाता की फ्लाइट बंद है, 2020 में इस फ्लाइट का सिर्फ 2 दिन ही संचालन हो सका था। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार राजधानी भोपाल से एक साथ दो बड़े शहरों के लिए कनेक्टिविटी मिलने जा रही है। 29 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल शुरु होगा, लेकिन कंपनी द्वारा 20 दिन पहले फ्लाइट संचालन का निर्णय लिया है।
बेंगलुरू फ्लाइट शुरू
इधर बुधवार शाम से इंडिगो की भोपाल-बेंगलुरू फ्लाइट फिर से शुरु कर दी गई है। बेंगलुरू से आई 6ई-218 बेंगलुरू-भोपाल से 161 यात्री पहुंचे, वहीं भोपाल से 6ई-214 भोपाल-बेंगलुरू फ्लाइट से 84 यात्री बेंगलुरू रवाना हुए। बता दें इससे पहले अक्टूबर 2020 में इंडिगो द्वारा भोपाल से कोलकाता की फ्लाइट शुरु की थी, लेकिन दो दिन चलने के बाद कंपनी ने इस फ्लाइट को बंद कर दिया था।
यह रहेगा पूरा शेड्यूल
— कोलकाता-पुणे दोपहर 1.15 बजे आएगी
— पुणे-भोपाल दोपहर 3.30 बजे आएगी
— भोपाल-पुणे शाम 5.40 बजे पहुंचेगी
— पुणे-कोलकाता शाम 7.40 बजे पहुंचेगी
काफी दिनों से उठाई जा रही थी मांग
बता दें कि पुणे और कोलकाता के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की मांग काफी दिनों से उठाई जा रही थी। इस मामले में आकाशा एयरलाइंस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से भोपाल एयरपोर्ट पर खाली पड़े स्लॉट की जानकारी मांगी थी।
जानकारी के अनुसार यह स्लॉट जेट एयरवेज और स्पाइसजेट फ्लाइ बिग जैसी एयरलाइंस द्वारा उड़ाने बंद करने के बाद खाली पड़े हुए थे। बता दें कि भोपाल एयरपोर्ट से केवल एयर इंडिया एवं इंडिगो एयरलाइंस की 20 से ज्यादा उड़ानें संचालित हो रही हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: कुनो नेशनल पार्क: दो क्वारंटाइन चीतें बाड़े में रिलीज, अब बढ़कर इतनी हुई संख्या
OnePlus Pad Go Launched: वनप्लस का आगामी टैबलेट भारतीय बाजार में इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत
MP Bhopal News, Air Yatri Bhopal Airport, Air Yatri Bhopal, Direct Flight, Direct Flight b/w Kolkata and pune, Bhopal News, एमपी भोपाल समाचार, एयर यात्री भोपाल हवाई अड्डा, एयर यात्री भोपाल, सीधी उड़ान, कोलकाता और पुणे के बीच सीधी उड़ान, भोपाल समाचार