भोपाल। MP Bhopal News: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज से दो दिन भोपाल दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर वे विभिन्न योजनाओ पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला में शामिल होंगे।तो वही कांग्रेस का आज बूथ प्रबंधन पर फोकस रहेगा।
MP Weather: भोपाल-सागर सहित इन ज़िलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट
नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों की प्रदर्शनी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से भोपाल (Bhopal) में दो दिवसीय दौरे पर है। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के अनुसार 26 जून को नड्डा दोपहर 3 बजे भोपाल पहुंचेंगे। जहाँ से वे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ (Mera Booth sabse Majboot) अभियान के शुरूआती दौर में सबसे पहले शाम 5।30 बजे सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में उद्घाटन करेंगे। ऐसे वे खवरें आ रही है जिसमें वे बड़े नेताओं से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा कर सकते है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस का बूथ प्रबंधन पर फोकस
भोपाल (MP Bhopal News) में आज पीसीसी कार्यालय में बूथ प्रबंधन को लेकर रणनीति बन सकती है। इसके लिए विधानसभा को-ऑर्डिनेटर और बूथ प्रबंधन की बैठक होने जा रही है। जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कांग्रेस ST-SC, OBC विभाग के प्रदेश अध्यक्ष भी इसमें हिस्सा लेंगे। इतना ही नहीं बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी।
सीएम शिवराज लेंगे जल निगम संचालक की बैठक
भोपाल (MP Bhopal News) में आज सीएम शिवराज (CM Shivraj) का बैठकों का दौरे चलेगा। जिसमें वे सुबह 11 बजे सीएम हाउस में बैठक लेंगे। इसके बाद पेयजल और विद्युत व्यवस्था को लेकर जल निगम संचालकों की बैठक सुबह 11:30 बजे होगी। इसके बाद आपातकाल दिवस पर लोकतंत्र सेनानियों का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से सीएम हाउस में होगा।
Ganga Bhog: गंगा के तट पर स्थित मंदिरों में स्थानीय उत्पादों से बनेगा प्रसाद ‘गंगा भोग’