Advertisment

Bhopal News: भोपाल रेलवे स्‍टेशन पर कुशीनगर एक्‍सप्रेस से युवक को दिया धक्‍का, सीट को लेकर हुआ था विवाद

Bhopal News: मध्‍य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्‍टेशन पर बुधवार यानी 19 जून को एक रोंगटे खड़ी करने वाली घटना सामने आई है।

author-image
Aman jain
Bhopal News: भोपाल रेलवे स्‍टेशन पर कुशीनगर एक्‍सप्रेस से युवक को दिया धक्‍का, सीट को लेकर हुआ था विवाद

Bhopal News: मध्‍य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्‍टेशन पर बुधवार यानी 19 जून को एक रोंगटे खड़ी करने वाली घटना सामने आई है।

Advertisment

जिसमें ट्रेन नंबर 22538 छत्रपति‍ शिवाजी टर्म‍िनस मुंबई से गोरखपुर जा रही कुशीनगर ट्रेन में दो युवकों ने मिलकर एक युवक को चलती ट्रेन से धक्‍का देकर बाहर कर दिया और वह युवक बहुत देर तक चलती ट्रेन से घ‍सिटता रहा।

इस दौरान कई बार बाल-बाल बचा। आखिर में दोनों युवकों ने बहार लटक रहे युवक का हाथ छुड़ाने में कामयाब रहे। रेलवे प्लेटफार्म पर हुई इस गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्‍लेटफॉर्म नंबर 2 का है मामला

22538 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से गोरखपुर की ओर जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस बुधवार को प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची थी।

Advertisment

पांच मिनट रुकने बाद जैसे ही स्टेशन से रवाना हुई जनरल कोच से एक यात्री ने दूसरे यात्री को धक्का दे दिया। वीडियो बुधवार (19 जून) का है।

दोपहर करीब 2 बजे कुशीनगर एक्सप्रेस भोपाल (Bhopal News)  स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आई। इस दौरान सीट के विवाद को लेकर दो युवकों में झगड़ा हुआ।

एक युवक ने दूसरे को चलती ट्रेन से नीचे धकेल दिया। इस घटना से पीड़ित युवक को कोई चोट नहीं आई है।

Advertisment

सीट को लेकर हुआ आपस में विवाद

पीड़ित युवक नर्मदापुरम से विदिशा जाने के लिए कुशीनगर एक्सप्रेस में चढ़ा था। दर किसी अन्य युवक से सीट को लेकर विवाद हुआ।

अंदर मौजूद युवक ने उसे चलती ट्रेन में से धक्का दिया। उसे कोई चोट नहीं आई। युवक ने एफआईआर कराने से भी मना कर दिया।

वो दूसरी ट्रेन से विदिशा चला गया। हम सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी युवक की तलाश कर रहे हैं। अभी मामले में जांच जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Zelio X Men लो-स्पीड ई-स्कूटर हुआ लॉन्च: लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बिना इसे दौड़ाएं, फुल चार्ज पर 80 Km की रेंज पाएं

यह भी पढ़ें- DPI Bhopal परिसर में अतिथि शिक्षकों ने शुरु किया अनिश्चितकालीन धरना: रोजाना 3 जिलों के अतिथि शिक्षक देंगे धरना

Advertisment
चैनल से जुड़ें