Advertisment

Kishan Suryavanshi: भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने किया 35वीं अखिल भारतीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

35th All India Rifle Shooting Competition: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने रविवार, 01 दिसंबर को विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित 35वीं

author-image
Aman jain
MP Bhopal Municipal Corporation Chairman Kishan Suryavanshi 35th Rifle Shooting Competition

35th All India Rifle Shooting Competition

35th All India Rifle Shooting Competition: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने रविवार, 01 दिसंबर को विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित 35वीं अखिल भारतीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया है। इस मौके पर सूर्यवंशी का सम्मान किया गया।

Advertisment

publive-image

देश के दुश्मनों से मुकाबला करने में बनेंगे सक्षम

निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने अखिल भारतीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए विद्याभारती शिक्षा संस्थान के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने ऐसे विषय को चुना है, जिसके माध्यम से आप देश के जिम्मेदार नागरिक होने के साथ-साथ देश के दुश्मनों से मुकाबला करने में भी सक्षम बनेंगे।

publive-image

यह भी पढ़ें- All India Postal Hockey Tournament: मेजबान एमपी और तमिलनाडु मुकाबले से कल होगा आगाज, 6 सर्किल की टीमें ले रही हिस्सा

प्रतिभागियों को दी बधाई

सूर्यवंशी ने कहा कि विद्याभारती संस्थान देश में अपने विद्यार्थियों को संस्कार आधारित शिक्षा देने के साथ-साथ देश को अच्छे खिलाड़ी भी दे रही है।

Advertisment

publive-image

देश भर में विद्याभारती संस्थान के बड़ी संख्या में विद्यालय संचालित है, जिसमें संस्कार व नागरिक तैयार किए जा रहे हैं। सूर्यवंशी ने प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप इस विधा के माध्यम से बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अपने परिश्रम से अव्वल स्थान प्राप्त करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है।

ये लोग हुए शामिल

निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने विद्याभारती अखिल भारतीय संस्थान द्वारा आयोजित 35वीं अखिल भारतीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

publive-image

इस अवसर पर शशिकांत फडके, राजेन्द्र दीक्षित, श्मनीष वाजपयी, जोली चौधरी सहित बड़ी संख्या में देश भर से आए प्रतिभागी उपस्थित थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

JIO की सर्विस ठप : देश भर में नहीं लग रहे जियो के मोबाइल, नहीं लग रहे इनकमिंग और आउट गोइंग कॉल
Reliance Jio service down in india Calling problems

देश में रिलायंस जियो की सर्विसेज एक बार फिर से कई हिस्सों में ठप पड़ गई है। इसकी शुरुआत आज यानी 01 दिसंबर से शुरू हुई है।

देश के कई राज्‍यों के तमाम शहरों में जियो की सर्विस डाउन है। इससे पहले मई और जून 2024 में भी जियो की सेवाएं मुंबई में ठप हुई थीं।

आज जियो डाउन होने से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स लगातार सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लगातार कंप्लेंट कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर........

35th All India Rifle Shooting Competition Municipal Corporation Chairman Kishan Suryavanshi MP Bhopal Municipal Corporation Chairman Kishan Suryavanshi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें