Advertisment

MP Bhopal Metro: अगस्त में मेट्रो का ट्रायल! कार्य अंतिम चरण में: मंत्री भूपेंद्र सिंह

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अगस्त में मेट्रो का ट्रायल शुरू हो जाएगा। ये बात नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से कही।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Khurai News: खुरई में इंवेस्टर सम्मेलन आज, जुटेंगे देश-विदेश के उद्योगपति

भोपाल।MP Bhopal Metro: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अगस्त में मेट्रो का ट्रायल शुरू हो जाएगा। ये बात नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से कही। उन्होंने कहा कि बड़ौदा में कोच बनने का काम शुरू हो गया है। मेट्रो ट्रायल की तैयारी अंतिम दौर में है। जिनका अगस्त तक काम हो जाएगा। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त में जनता को मेट्रो की सौगात मिल सकती है।

Advertisment


मार्च में शुरू हुआ था कोच निर्माण

बीते दो महीने पहले 13 मार्च को अलस्ट्रॉम की मेट्रो कोच निर्माण यूनिट का वर्चुअल उदघाटन कर बड़ोदरा में मेट्रेा के कोच बनना प्रारंभ हो गए​ थे। तभी संभावना जताई गई थी 31 अगस्त 2023 तक भोपाल शहर में पहली मेट्रो (MP Bhopal Metro) से सफर शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आपको बता दें भोपाल Bhopal और इंदौर Indore में चलने वाली मेट्रो में जो कोच लगेंगे उसके के लिए भारत में भी प्लांट तैयार किया गया था। गुजरात के बड़ोदरा स्थित सावली में मेट्रो निर्माण के लिए अल्सटाम ट्रांसपोर्ट इंडिया कारखाना लगाने जा रहा है। इसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। आपको बता दें भोपाल Bhopal व इंदौर में मेट्रो ट्रेन की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी।

मेड इन ​इंडिया कोच 

आपको बता दें यहां शुरू होने वाली मेट्रो मेड इन इंडिया Made In India हैं। इंदौर और भोपाल दोनों शहरों में चलने वाली मैट्रो में लगने वाले कोच भारत में ही तैयार किए गए हैं। जिसके लिए गुजरात Gujrat के बड़ौदरा Vadodara में प्लांट लगाया गया है।

Advertisment

इस कंपनी ने तैयार किए कोच— MP Merto News

आपको बता दें गुजरात के बड़ोदरा में शुरू हुए इस प्लांट में तैयार डिब्बों को फ्रांस की कंपनी एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड Alstom Transport India Limited द्वारा तैयार किया गया है। इसके लिए कंपनी द्वारा पहले ही करार किया जा चुका है। भारत में ही इन्हें तैयार किए जाने से ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये प्रदेश (MP Bhopal Metro) में दौड़ने लगेगी।

इस दिन से दौड़ेगी बिना ड्रायवर के 

एमडी मनीष सिंह द्वारा मीडिया को दी गई थी जिसके अनुसार इंदौर (MP Bhopal Metro) मेट्रो अत्याधुनिक सिग्नलिंग तकनीक ग्रेड आफ आटोमेशन-4 और अनअटेंडड ट्रेन आपरेशन मोड (ड्राइवरलेस) पर आधारित होगी। इंदौर मेट्रो ड्राइवर-ट्रेन आपरेटर द्वारा चलाई जाएगी और 2 से 3 साल के बाद अनअटेंडड ट्रेन आपरेशन मोड में यानि बिना ड्राइवर-आपरेटर के इनका संचालन होगा। अत्याधुनिक टेलीकम्युनिकेशन (दूरसंचार) सिस्टम के तहत इमरजेंसी हेल्प पाइंट सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम, वायस रिकॉर्डिंग सिस्टम, सीसीटीवी आदि की सुविधा होगी।

hindi news MP Breaking News MP news mantri bhupendra singh metro triyal MP Bhopal Metro
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें