भोपाल। MP Bhopal Matro: भोपाल में शहरवासियों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। इंदौर में 30 सितंबर को फाइनल ट्रायल हो चुका है। जिसके बाद 3 अक्टूबर को भोपाल में होगा। आपको बता दें पहले ये ट्राइल दो अक्टूबर को होना था। किसी कारण से इसे एक दिन बढ़ा दिया गया है। सुभाष नगर से रानी कमलापति तक के ट्राइल पर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाएंगे।
जरूरी काम पूरा
आपको बता दें इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल में 3 अक्टूबर को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन होने जा रहा है। ये ट्रायल सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक 4 किमी रूट पर किया जाएगा। खुद सीएम शिवराज हरी झंडी दिखाकर ट्रायल रन की शुरूआत करेंगे. ट्रायल रन के लिए जरूरी ट्रैक और बिजली लाइन के काम पूरा हो चुका है. गुजरात के सांवली, वडोदरा से लाए गए 3 मेट्रो कोच भोपाल आ चुके है। ट्रैक पर लगातार टेस्टिंग हो रही है। ट्रायल रन के लिए सभी जरूरी काम किए जा रहे हैं। ट्रायल 3 अक्टूबर को किया जाएगा। लेकिन मेट्रो में आम आदमी का सफर अगले साल जून के बाद ही शुरू हो पाएगा।
Smartphone Upgrade: सेल में इस तरीके खरीदें नया फ़ोन, मिलेगा सबसे ज्यादा ऑफर
Education Loan Subsidy: हायर एजुकेशन लोन पर सरकार देती है सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा लाभ
mp news, bhopal metro news, bopal merto final trial, mp news in hindi, subhash nagar to rani kamalapati metro