Advertisment

भोपाल में MBBS स्टूडेंट ने किया सुसाइड: 3 घंटे पहले माता-पिता से मिली,बोली-एक दिन के लिए घर नहीं जाना, यहीं होली मनाऊंगी

Bhopal News: भोपाल में होली से दो दिन पहले मंगलवार को एक मेडिकल स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा रिमझिम श्रीवास्तव का शव फ्लैट में पंखे से लटका मिला।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal News

हाइलाइट्स

  • भोपाल में MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड
  • छात्रा राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर में पढ़ती थी
  • कोलार स्थित किराए के फ्लैट में पंखे से लटककर दी जान
Advertisment

Bhopal MBBS Student Suicide Case: भोपाल में होली से दो दिन पहले मंगलवार को एक मेडिकल स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा रिमझिम श्रीवास्तव का शव फ्लैट में पंखे से लटका मिला। मौके फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्रा उज्जैन की रहने वाली थी।

[caption id="attachment_775373" align="alignnone" width="1039"]publive-image भोपाल में पोस्ट मार्टम के दौरान बाहर मौजूद MBBS स्टूडेंट के परिजन।[/caption]

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान टूटा मंच:संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष पर FIR, केस दर्ज होने के बाद क्या बोले चंद्रशेखर तिवारी

Advertisment

कोलार की दृष्टि सिटी में किराए से रहती थी

जानकारी के मुताबिक, मेडिकल छात्रा रिमझिम श्रीवास्तव मूलत: उज्जैन की रहने वाली थी और भोपाल के कोलार इलाके के दृष्टि सिटी में किराए के फ्लैट में रहती थी। मंगलवार रात को उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि सुसाइड के 3 घंटे पहले छात्रा अपने माता-पिता से मिली थी और आखिरी बार माता-पिता से बोली कि एक दिन के लिए घर नहीं जाना है। यहीं (भोपाल) रहकर होली मनाऊंगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

इंदौर LPG प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी: मेसेज में कहा- अफजल गुरु की फांसी का लेंगे बदला, अफरा-तफरी, परिसर कराया खाली

Indore News

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में LPG प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल के जरिए धमकी दी गई है। बताया जा रहा मेल में अफजल गुरु की फांसी का बदला लेने की बात कही गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं प्लांट एरिया को खाली करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इंदौर में जिला प्रशासन होली और रमजान के पर्व को लेकर पहले से ही अलर्ट है। इस दौरान ग्रामीण अंचल के शिप्रा क्षेत्र में स्थित एलपीजी प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है। मेल में लिखा है, “अफजल गुरु को जिस दिन फांसी हुई थी, इस तारीख को यह संयंत्र बम से उड़ा दिया जाएगा।” पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
bhopal news MP news Bhopal MBBS Student Suicide Case MBBS Student Suicide Case Radha Krishna Medical College bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें