Advertisment

Bhopal Crime : भोपाल के पाॅश इलाके में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, फैली सनसनी?

भोपाल के पाॅश इलाके में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, फैली सनसनी? MP bhopal Latest News Husband And Wife Commit Suicide In Bhopal nishatpura vkj

author-image
deepak
Bhopal Crime : भोपाल के पाॅश इलाके में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, फैली सनसनी?

Bhopal Crime : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के पाॅल इलाके में उस समय सनसनी फैली गई जब एक घर में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। (Bhopal Crime) दोनों ने जहर खा कर आत्महत्या की है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस (Nishatpura Police) मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। वही मृत्कों के बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। पति-पत्नी (Bhopal Crime) ने ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल इसकी अभी पुष्ठि नहीं हुई है। पुलिस मामले (Bhopal Police) की जांच कर रही है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार भोपाल के निशातपुरा (Nishatpura Police) इलाके में पति-पत्नी ने जहर खाकर खुदकुशी (Bhopal Crime) कर ली। पुलिस के अनुसार शनिवार की रात करीब 11.30 बजे संजीव नगर में रहने वाले हेमंत पाटीदार और उनकी पत्नी बबिता पाटीदार के जहर खाने की सूचना मिली थी। पुलिस को घर से एक जहर की डिब्बी मिली है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस ने घर को सील कर दिया है। आज एफएसएल की टीम घर की जांच करेंगी। बता दें कि हेमंत पाटीदार हार्डवेयर का व्यवसाय करते थे। वह किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे।

Advertisment
चैनल से जुड़ें