Advertisment

थाने में नहीं‌ दी किराएदारों की सूचना: मकान मालिकों के खिलाफ FIR, स्टूडेंट-डिलेवरी बॉय का वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य

Madhya Pradesh Bhopal Landlord Tenant Verification Rules Update: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किराए पर रहकर वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों और संदिग्धों के खिलाफ पुलिस ने अपना

author-image
Aman jain
MP Bhopal Landlord Tenant Verification Rules Student Delivery Boy

Bhopal Tenant Verification

Bhopal Tenant Verification: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किराए पर रहकर वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों और संदिग्धों के खिलाफ पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है।

Advertisment

सोमवार को पुलिस ने अयोध्या नगर में बड़े पैमाने पर सर्चिंग अभियान चलाया, जिसमें 100 से ज्यादा मकानों की जांच की गई। इस अभियान का उद्देश्य शहर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण (Bhopal Tenant Verification) पाना और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को पकड़ना था।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1858787133026111793

2 मकान मालिकों पर दर्ज हुआ मामला

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो थाना प्रभारी महेश लिल्लारे की टीम को अयोध्या नगर में दो ऐसे मकान मिले, जहां किराएदार रहते थे, लेकिन मकान मालिकों ने उनका वेरिफिकेशन नहीं कराया था।

इस लापरवाही को लेकर पुलिस ने मकान मालिकों हरिसिंह यादव (Bhopal Tenant Verification) और मनोज कुमार गुप्ता के खिलाफ धारा 223 (किराएदार का वेरिफिकेशन न कराना) के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisment

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा सकें।

[caption id="attachment_700621" align="alignnone" width="734"]publive-image पुलिस ने चलाया सर्चिंग अभियान[/caption]

यह भी पढ़ें- खाद की लाइन में दिन भर खड़ा रहा किसान: रात में चली गई जान,सोशल मीडिया पर डाला था वीडियो, बिना पीएम अंतिम संस्कार पर सवाल

Advertisment

इन लोगों का वेरिफिकेशन जरूरी

आपको बात दें कि हाल ही में पुलिस कमिशनर हरिनारायणचारी मिश्र ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे, जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि मकान मालिकों को किराएदारों की जानकारी संबंधित थाने में देनी होगी और उनका वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा।

इसके अलावा इस आदेश में हॉस्टल, पीजी में रहने वाले व्यक्तियों और डिलीवरी बॉय का भी वेरिफिकेशन कराना जरूरी किया गया था। इस कदम का उद्देश्य शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और आपराधिक गतिविधियों को रोकना है।

शहर में जारी रहेगा अभियान (Bhopal Tenant Verification)

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में यह अभियान लगातार जारी रहेगा और शहर के अन्य इलाकों में भी पुलिस जल्द सर्च अभियान चलाएगी।

Advertisment

उन्होंने बताया कि हाल ही में शहर में हुई कई वारदातों में यह सामने आया कि अपराधी किराए पर रहकर अपराधों को अंजाम दे रहे थे। इसलिए पुलिस ने इस दिशा में सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है ताकि अपराधियों को पकड़कर उन्हें सलाखों के पीछे डाला जा सके।

यह भी पढ़ें- Bhopal Police: भोपाल में वसूली करते नकली पुलिसकर्मी को असली ने किया गिरफ्तार, थाने में गाड़ियों के साथ खिचवाता था फोटो

Bhopal Tenant Verification Fir Against Landlords Tenant Reporting Rules Ayodhya Nagar Police Drive Madhya Pradesh Crime Control
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें