Advertisment

MP Bhopal Labrador Dog : लैब्राडोर डॉग ओरियो और शेरू के आने की खुशी में हुई ग्रैंड पार्टी

author-image
Bansal News
MP Bhopal Labrador Dog : लैब्राडोर डॉग ओरियो और शेरू के आने की खुशी में हुई ग्रैंड पार्टी

भोपाल। मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल में दो स्निफर डॉग के आने की खुशी में ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया। यह दोनों स्निफर डॉग सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) सुरक्षा दस्ते में शामिल होंगे। बता दें कि यह दोनो स्निफर डॉग पूरी तरह से ट्रेंड हैं, जिनके आगमन पर सीआईएसएफ में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। राजा भोज एयरपोर्ट पर इन्हें तैनात किया जाएगा। मणि और मोंटी नाम के डॉग के रिटायरमेंट के बाद उनकी विदाई और लैब्राडोर प्रजाति के ओरियो और शेरू नाम के डॉग का स्वागत किया गया। इन दोनों स्निफर डॉग के लिए एएसजी भोपाल में 1 साल के लिए यहां लाया गया है। माचिस की जली हुई तीली तक को यह डॉग सूंघ लेते हैं। इनके आने से सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी हो जाएगी। राजा भोज एयरपोर्ट के सुरक्षा दस्ते में इन दोनों डॉग को शामिल किया जाएगा।

Advertisment

madhya pradesh मध्य प्रदेश bhopal भोपाल capital CISF Raja Bhoj Airport sheru राजधानी central industrial security force Grand party held to celebrate the arrival of the dog Grand party on Wednesday to celebrate the arrival of sniffer dog labrador Oreo sniffer dog स्निफर डॉग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें