/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Yadav.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे नए कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन
- सीएम मोहन यादव ने रखी आधारशिला
- कन्वेंशन सेंटर 100 करोड़ में दो साल में बनकर तैयार होगा
Bhopal Kushabhau Thackeray International Convention Center: सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को किया। 6 एकड़ में बनने वाला यह कन्वेंशन सेंटर दो साल में बनकर तैयार होगा। इस दो फ्लोर की बिल्डिंग बनाने में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कन्वेंशन सेंटर के भूमिपूजन के मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भोपाल के प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी (ऑनलाइन), विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी मौजूद रहे।
भोपाल हमारी राजधानी भी है और टाइगर की भी...
सीएम ने भोपाल की विशेषताएं गिनाते हुए टाइगर का भी जिक्र किया और कहा कि एक तरह से भोपाल टाइगर की भी राजधानी है और हमारी भी राजधानी है... इसे सब अपने-अपने स्तर से समझ लें।
कन्वेंशन सेंटर के लिए केंद्र से पहली किस्त मिली
[caption id="attachment_772336" align="alignnone" width="910"]
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के भूमिपूजन कार्यक्रम में संबोधित करते सीएम डॉ. मोहन यादव।[/caption]
सीएम ने कहा, कन्वेंशन सेंटर के लिए टेंडर जनवरी में लगा दिया और इसी दौरान भारत सरकार की मंजूरी भी आ गई। पूरे देश के नए बजट का पहला प्रोजेक्ट हो गया। जिसको सबसे पहले हमारे माध्यम से भुनाया जाएगा। यह बड़ी सौगात भी है। जिसको हम अपने बल-बूते पर इतनी बड़ी सौगात ले रहे हैं। इसकी पहली किस्त तो आ गई। इसलिए तुरंत भूमिपूजन कर दिया। ताकि सेकंड किस्त भी आ जाए। यदि किसी कारणवश नहीं आई तो वो खर्चा राज्य (सरकार) पर पड़ जाएगा। तो आवश्यक सावधानी भी रखनी पड़ रही है। हमारे काम-काज में, व्यवस्थाओं में, जो कार्य की हमारी मनोभावना है उससे भी तालमेल करे।
'मिंटो हॉल 27 साल में बना, कन्वेंशन सेंटर 2026 तक बनना चाहिए'
सीएम ने कहा, यह कन्वेंशन सेंटर 100 करोड़ रुपए की लागत में बनेगा। यहां ना केवल उच्च स्तरीय बैठकें होंगी, बल्कि व्यावसायिक आयोजनों की पूर्ति भी होगी। उन्होंने मिंटो हॉल का जिक्र करते हुए कहा कि जिस हॉल में हम बैठे हैं, वो 1909 में बनाना शुरू हुआ था और 1936 में बनकर तैयार हुआ था यानी इसके बनने में 27 साल लगे थे। लेकिन नया काम दो साल में पूरा हो जाना चाहिए, इसका हम संकल्प करें। उन्होंने टूरिज्म डिपार्टमेंट के आला अफसरों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसका उद्घाटन 2026 में हो जाना चाहिए।
कार्यक्रम की प्रमुख तस्वीरें देखें...
[caption id="attachment_772264" align="alignnone" width="983"]
भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर (एक्सटेंशन कार्य) के कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।[/caption]
[caption id="attachment_772340" align="alignnone" width="938"]
भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर (एक्सटेंशन कार्य) का भूमिपूजन करते सीएम डॉ. मोहन यादव एवं अन्य अतिथि।[/caption]
[caption id="attachment_772341" align="alignnone" width="936"]
भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर (एक्सटेंशन कार्य) के भूमिपूजन अवसर का दृश्य।[/caption]
[caption id="attachment_772342" align="alignnone" width="928"]
भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर (एक्सटेंशन कार्य) के कार्यक्रम की तस्वीरें।[/caption]
[caption id="attachment_772265" align="alignnone" width="1001"]
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर (एक्सटेंशन कार्य) के भूमिपूजन कार्यक्रम पट्टिका का अनावरण करते हुए।[/caption]
[caption id="attachment_772277" align="alignnone" width="1023"]
भोपाल में इंटरनेशनल लेवल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर (एक्सटेंशन कार्य) का भूमिपूजन करते सीएम डॉ. मोहन यादव एवं अन्य अतिथि।[/caption]
कहां है कन्वेंशन सेंटर
कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर मिंटो हॉल के ठीक पीछे बन रहा है। पहले यहां मछली घर हुआ करता था। इसके ठीक सामने छोटा तालाब है। यह कन्वेंशन सेंटर दो साल यानी 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
डिजाइन मिंटो हॉल जैसी ही
नया कन्वेंशन सेंटर हुबहु मिंटो हॉल जैसा ही बनेगा। दोनों परिसरों को एक कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम इस समय ओरछा और भोपाल के कन्वेंशन सेंटर पर काम कर रहा है। दोनों प्रोजेक्ट के लिए 131 करोड़ रुपए की राशि मिल चुकी है।
ऐसा बनेगा कन्वेंशन सेंटर
- ग्राउंड फ्लोर: बड़ा एंट्रेंस फोयर होगा। 1435 लोगों की कैपेसिटी वाला मेन हॉल। पास में 400 से 600 लोगों की क्षमता के 3 छोटे हॉल भी रहेंगे। एक मीटिंग हॉल, लॉबिंग, लिफ्ट आदि सुविधाएं यहां मिलेगी।
- लोवर ग्राउंड फ्लोर: 200 लोगों की क्षमता का बड़ा सा डायनिंग हॉल। किचन, आउटडोर फंक्शन, एक्जीबिशन और गार्डन भी रहेगा।
- फर्स्ट-सेकंड फ्लोर: 10740 स्क्वेयर फीट का बड़ा सा इंटरेंस हॉल, रेस्टोरेंट और बार, प्राइवेट डाइनिंग, बिजनेस सेंटर, ट्रेवल डेस्क, प्राइवेट लांज, टी लांज, मेडिकल एड रूम, मेहमानों के लिए 5 सुईट, 10 रूम, किचन आदि।
300 कारों के लिए बनेगी पार्किंग
नए सेंटर में 1500 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम और 2000 लोगों की क्षमता वाला बैंक्वेट हॉल होगा। यानी कुल 3500 लोगों के आयोजन हो सकेंगे। मिंटो हॉल में अब तक बैंक्वेट हॉल की कमी थी। नए सेंटर में 300 कारों की पार्किंग और 15 आधुनिक कमरे होंगे। इसके अलावा, एग्जीबिशन और सम्मेलन के लिए बड़े लॉन भी होंगे।
भोपाल में बनेगा नया और बड़ा कन्वेंशन सेंटर: सीएम मोहन यादव बोले- राजधानी की गरिमा के अनुरूप बनाएंगे भोपाल का स्वरूप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-New-Convention-Center-cm-mohan-yadav-Global-Investors-Summit-2025-GIS-750x466.webp)
Bhopal New Convention Center: भोपाल में एक नया और बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। यह कन्वेंशन सेंटर ऐसा होगा जिसमें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे बड़े आयोजन भी किए जा सकें। ये जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार, 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के समापन के मौके पर मीडिया से चर्चा में दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें