Bhopal News: भोपाल के जेपी अस्पताल में 150 आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है। जिसके विरोध में इन कर्मचारियों ने सोमवार, 21 अप्रैल को काम बंद हड़ताल की और आउटसोर्स एजेंसी के खिलाफ हबीबगंज थाने में शिकायत की।
कर्मचारियों का क्या कहना है ?
कर्मचारियों का कहना है कि सैलरी न मिलने के कारण उनका कर्ज बढ़ता जा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है और मानसिक तनाव भी बढ़ रहा है। इसी वजह से सोमवार को कर्मचारियों ने काम बंद कर परिसर में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन और स्थानीय विधायक के सामने एजेंसी से वेतन दिलाने की मांग की। जब उनकी बात नहीं मानी गई, तो नाराज कर्मचारी हबीबगंज थाने जाकर एजेंसी की शिकायत करने पहुंचे।
वेतन नहीं तो काम नहीं… धरना जारी
आउटसोर्स कर्मचारी नेता कोमल सिंह ने कहा कि जब तक हमें वेतन नहीं मिलेगा, तब तक कर्मचारी काम रोककर धरने पर बैठे रहेंगे। इसके साथ ही, वे शोषण की नीति के खिलाफ नारे लगाकर अपनी आवाज उठाएंगे।
ये भी पढ़ें: शहडोल में बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत: बारातियों से भरी पिकअप बाइक से टकराई, 20 से अधिक घायल, 5 की हालात गंभीर
सिविल सर्जन ने नहीं सुनी कर्मचारियों की बात
कोमल सिंह ने बताया कि पिछले 4 महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। आउटसोर्स कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो रही है और उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। इस वजह से मजबूर होकर आउटसोर्स कर्मचारी सिविल सर्जन से मदद मांगने गए, लेकिन सिविल सर्जन ने उनकी बात नहीं सुनी। कर्मचारियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। आउटसोर्स कर्मचारियों ने एकजुट होकर हबीबगंज थाने में संबंधित एजेंसी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है।
MP में फर्जीवाड़ा: जबलपुर का ईसाई पुलिस इंस्पेक्टर अमिताभ सिंह आदिवासी बनकर 25 साल करता रहा नौकरी, अब होगा एक्शन
MP police Scam: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जबलपर के नेपियर टाउन में रहने वाले अमिताभ सिंह ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर 25 साल तक पुलिस सब इंस्पेक्टर की नौकरी कर ली। इस बात का खुलासा एसडीएम की रिपोर्ट से हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…