MP Railway News: अगर आप मां वैष्णोदेवी (Vaishno Devi tour) की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां अब रेलवे मां वैष्णो देवी (vaishno Special Train) के लिए स्पेशल ट्रेन (Special Train) शुरू करने जा रहा है। इसके लिए अब आपको लंबा इंतजार नहीं करना होगा।
आपको बता दें रेल प्रशासन द्वारा वैष्णों देवी के लिए एक नई साप्ताहिक ट्रेन (Weekly Special Train) चलाने का फैसला लिया है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ये बड़ा कदम उठाया गया है इससे यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही साथ इससे रेलवे ट्रेफिक को भी निजात मिलेगी। त्रि -साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Saptahik Super Fast Special Train ) छह फेरे स्पेशल किराया के साथ चलेगी।
इस दिन से शुरू होगी ट्रेन
आपको बता दें डॉ. अम्बेडकर नगर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है।
गाड़ी नंबर 09321/09322 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन फिलहाल 6 फेरे में स्पेशल किराए के साथ चलेगी।
यहां से चलेगी वैष्णोदेवी स्पेशल ट्रेन
जानकारी के अनुसार अभी वैष्णोदेवी स्पेशल ट्रेन रेल मंडल के भोपाल (Bh0pa;) , संत हिरदाराम नगर, बीना, गंज बासौदा और विदिशा स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी।
यहां पर चेक करें पूरी जानकारी
यदि आप भी अगले हफ्त या जुलाई में वैष्णो देवी जाने का प्लान बनाना चाहते हैं तो इसके आप यात्री ट्रेन के हाल्ट, शेड्यूल और कंपोजीशन के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए www. enquiry. indianr ail. gov.in या http://w ww. enquiry. indianrai 1.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
कब से कब तक चलेगी वैष्णोदेवी ट्रेन
वैष्णोदेवी जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 09321 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 29 जून 2024 से शुरू हो रही है। जो 10 जुलाई तक हर सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को डॉ. आंबेडकर नगर से सुबह 10:30 बजे चलेगी। जो दोपहर में 3:45 बजे संत हिरदाराम नगर और शाम 4:05 बजे भोपाल आएगी। इसके बाद अन्य स्टेशनों से होते हुए अगली शाम 4:00 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
इस दिन वैष्णोंदेवी मंदिर से होगी वापिस
इसी तरह 09322 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल 30 जून से 11 जुलाई तक श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रति मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को रात 9:40 बजे चलकर अगली शाम 6:00 बजे भोपाल (MP Bhopal Railway News), 6:40 बजे संत हिरदाराम नगर और रात 11:50 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
ये ट्रेन एमपी में भोपाल मंडल के बीना, गंजबासोदा, विदिशा, भोपाल, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य वैष्णोदेवी को जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Vastu Tips: बच्चों के कमरों का दरवाजा किस दिशा में खुलना चाहिए, क्या कहता है वास्तु
Budh Vakri 2024: चार दिन बाद उल्टी चाल चलेगा ये ग्रह, वक्र दृष्टि इन पर पड़ सकती है भारी!