हाइलाइट्स
- 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं मोहम्मद सुलेमान
- केंद्रीय कार्मिक विभाग से ACS सुलेमान का VRS मंजूर
- सुलेमान का रिटायरमेंट जुलाई 2025 में होना था
MP IAS Officer: मध्यप्रदेश के सीनियर आईएएस अफसर मोहम्मद सुलेमान को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मिल गई है। राज्य सरकार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करने के बाद केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी सुलेमान के वीआरएस को मंजूरी दे दी है। अब वे 13 मार्च से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हो जाएंगे। हालांकि, सुलेमान का रिटायरमेंट जुलाई 2025 में होना था।
करियर की शुरुआत असिस्टेंट कलेक्टर से हुई
आईएएस मोहम्मद सुलेमान ने अपने करियर की शुरुआत ग्वालियर के असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में की थी। वे बाद में सिवनी, बालाघाट और इंदौर के कलेक्टर रहे। कोरोना महामारी के दौरान मोहम्मद सुलेमान को ACS हेल्थ की अहम जिम्मेदारी दी गई थी।
शिवराज और कमलनाथ सरकार में अहम विभाग को जिम्मा संभाला
आईएएस सुलेमान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के भरोसेमंद अफसरों में शामिल रहे और काफी विरोध के बाद भी मोहन सरकार बनने तक एसीएस हेल्थ के रूप में काम करते रहे। इसके पहले 2018 में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार के दौरान भी मोहम्मद सुलेमान को उद्योग जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी मिली थी। उनके अनुभव का लाभ उठाने इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स के लिए कमलनाथ जनवरी 2019 में उन्हें स्विट्जरलैंड के दौरे पर साथ ले गए थे। कह सकते हैं बीजेपी और कांग्रेस सरकार में हमेशा अहम भूमिका में रहे।
ये भी पढ़ें: रेलवे भर्ती बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए सुविधा: ग्वालियर-इंदौर परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन, देखें पूरा शेड्यूल
आगे क्या करेंगे IAS मोहम्मद सुलेमान ?
बताया जाता है कि वीआरएस लेने के बाद सुलेमान द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट (टेरी) नाम प्रतिष्ठान से पीएचडी करेंगे। साथ ही वे दिल्ली में रहकर पढ़ाने का काम भी कर सकते हैं। दूसरी ओर यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सुलेमान किसी मल्टी नेशनल कंपनी के साथ भी जुड़ सकते हैं।
मोहन भागवत आएंगे भोपाल: विद्याभारती के पूर्णकालिक अभ्यास वर्ग में करेंगे संघ प्रमुख संबोधित,देशभर से आएंगे 700 कार्यकर्ता
Mohan Bhagwat Bhopal: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत मंगलवार 4 मार्च को भोपाल में विद्या भारती के पूर्णकालिक अभ्यास वर्ग में शामिल होंगे। वे विद्या भारती पूर्णकालिक अभ्यास वर्ग का उद्घाटन करेंगे। यहां पर AI और डीप टेक्नोलॉजी पर अभ्यास वर्ग में फोकस होगा। यहां लगने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को होगा। सरस्वती विद्या मंदिर आवासी विद्यालय शारदा विहार (केरवां बांध) में होने वाला अभ्यास वर्ग 5 दिन चलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…