/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-03-14T160337.227.webp)
MP Bhopal Holi Celebration: आज 14 मार्च को देशभर में होली का रंग चढ़ा है। ऐसे में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भी रंगोत्सव में झूम उठी है। पुराने भोपाल में चल समारोह निकाला गया। बच्चे, बड़े बुजुर्ग सभी होली के रंगों में समाए हुए हैं। कहीं बच्चे पिचकारी से रंग चला रहे हैं तो कहीं बुजुर्ग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। यहां राजधानी में होली के जश्न की तस्वीरें देखें…
[caption id="attachment_776362" align="alignnone" width="1073"]
भोपाल में होली का चल समारोह निकाला गया। लोग नाचते-गाते जुलूस में आगे बढ़ रहे हैं।[/caption]
[caption id="attachment_776363" align="alignnone" width="1070"]
चल समारोह में झांकी लगाई गईं।[/caption]
[caption id="attachment_776364" align="alignnone" width="1065"]
होली के अवसर पर जवानों को तैनात किया गया है।[/caption]
[caption id="attachment_776365" align="alignnone" width="1061"]
महिलाओं, बुजुर्गों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।[/caption]
[caption id="attachment_776366" align="alignnone" width="1059"]
बच्चे और युवा सभी रंग खेलते नजर आए।[/caption]
[caption id="attachment_776367" align="alignnone" width="1058"]
लोगों में होली की बहुत खुशी है, लोगों ने बहुत डांस किया और धूमधाम से बच्चों के साथ होली मनाई।[/caption]
[caption id="attachment_776368" align="alignnone" width="1058"]
पुराने भोपाल के चल समारोह में सैकड़ों लोगों की भीड़ रंग खेलती देखी गई है।[/caption]
[caption id="attachment_776369" align="alignnone" width="1056"]
बच्चे और युवा सभी होली की मस्ती में नजर आए।[/caption]
[caption id="attachment_776370" align="alignnone" width="1053"]
डीजे, ढोल, बाजे पर लोग बहुत नाचे और धूमधाम से रंगोत्सव मनाया।[/caption]
[caption id="attachment_776371" align="alignnone" width="1052"]
रंगोत्सव में खूब रंग-गुलाल और फूल उड़ाए गए।[/caption]
[caption id="attachment_776372" align="alignnone" width="1050"]
बच्चों में भी होली का बहुत हर्ष और उल्लास देखा गया। बच्चे पिचकारी से रंग चलाते देखे गए।[/caption]
[caption id="attachment_776373" align="alignnone" width="1050"]
भोपाल के 10 नं मार्केट में भी लोग रंग खेलते देखे गए।[/caption]
( सभी तस्वीरें - मोहम्मद औसाफ )
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें