हाइलाइट्स
- दमोह अस्पताल में 7 मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग
- बिना रजिस्ट्रेशन संचालित अस्पतालों को भेजा नोटिस
- जांच कर मनमाने अस्पताल संचालकों पर होगी कार्रवाई
MP News: दमोह के मिशन अस्पताल में 7 लोगों की मौत के खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भोपाल (Bhopal) के 4 क्लीनिक (clinic) सील कर दिए है। इधर ग्वालियर (Gwalior) के 60 अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन (registration) रद्द किए गए है। सीएमएचओ ने अस्पतालों को रजिस्ट्रेशन अपडेट कराने के निर्देश दिए है।
सीएमएचओ ने क्लीनिकों को नोटिस भेजे
स्वस्थ्य विभाग (health department) के मुताबिक, मप्र में 174 अस्पताल ऐसे हैं, जिनके पास रजिस्ट्रेशन नहीं है। भोपाल में 15 अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित है। सीएमएचओ (CMHO) ने सभी क्लीनिकों को नोटिस (notice) दिया है। पुलिस, नगर निगम, औषधि प्रशासन और पीसीबी को सूचना भेजी गई है। अब कानूनी कार्रवाई होगी।
इन क्लीनिक को सील किया
जिन क्लीनिक को सील किया है, उनमें होशंगाबाद (Hoshangabad) रोड का तथास्तु डेंटल क्लीनिक, ई-2 अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) का स्किन स्माइल क्लीनिक (Skin Smile Clinic), कॉस्मो डर्मा स्किन एंड हेयर क्लीनिक,और ई-4 स्थिति एस्थेटिक वर्ल्ड शामिल हैं। स्किन क्लीनिक से कई दवाइयां जब्त की गई हैं।
यहां ये मिली गड़बड़ियां
सील किए गए ये क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन, डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) के चल रहे थे। जांच में सामने आया है कि यहां बीडीएस (Bds) और होम्योपैथी डिग्रीधारी भी हेयर ट्रांसप्लांट (hair transplant) कर रहे थे। दो क्लीनिक में स्किन ट्रीटमेंट हो रहे थे, वहां कोई विशेषज्ञ नहीं था। बीएचएमएस डिग्री नहीं थी। अन्य जरुरी दस्तावेज नहीं मिले।
सीएमएचओ को आयुक्त का चेतावनी पत्र
दमोह मिशन अस्पताल में 7 मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बिना पंजीयन संचालित अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी ने सभी जिलों के सीएमएचओ को चेतावनी पत्र जारी कहा है कि यदि जल्द ही इन अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो सीएमएचओ को जिम्मेदार मानकर उनपर कार्रवाई की जाएगी।
ये अस्पताल भी बिना रजिस्ट्रेशन संचालित
— सूर्यांश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
— मैक्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल
— मेडिसिटी हॉस्पिटल
— पॉलीवाल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
— डॉ. मलिक्स मिड सिटी हॉस्पिटल
— कैपिटल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
— जीवीएम आशीर्वाद हॉस्पिटल
— पुखराज मल्टीसिटी हॉस्पिटल
— टेस्ट्स हॉस्पिटल
— गुरुदत्त यूरो हॉस्पिटल
— अनुपम हॉस्पिटल
— महावीर हॉस्पिटल
— संकल्प नेत्रालय
— भोपाल न्यूरो साइकियाट्रिक सेंटर
— भोपाल हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी ट्रॉमा सेंटर