Advertisment

भोपाल में 364 सरकारी आवासों का लोकार्पण: CM बोले-राजधानी के साथ 5 शहरों को मिलाकर होगा मेट्रोपॉलिटन सिटी का विकास

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, भोपाल राजधानी क्षेत्र की तेज गति से प्रगति होगी। भोपाल के साथ 5 क्षेत्रों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी का विकास होगा। सीएम ने मंगलवार को तात्या टोपे नगर में नवनिर्मित 364 शासकीय आवासों का लोकार्पण किया।

author-image
BP Shrivastava
CM Mohan Yadav

हाइलाइट्स

  • राजधानी भोपाल में विकसित सुविधाएं जुटाने निरंतर कार्य होगा
  • तात्या टोपे नगर में 364 शासकीय आवासों का लोकार्पण
  • अटल बिहारी वाजपेयी के नाम होगा शासकीय आवास परिसर
Advertisment

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, भोपाल राजधानी क्षेत्र की तेज गति से प्रगति होगी। भोपाल शहरी क्षेत्र में आवास सुविधा सहित अन्य सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। भविष्य में भोपाल के साथ सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन आदि के क्षेत्रों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का विकास होगा। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए राज्य सरकार विकसित सुविधाएं जुटाने निरंतर कार्य करेगी। इसी दौरान सीएम ने मंगलवार को तात्या टोपे नगर में नवनिर्मित 364 शासकीय आवासों का लोकार्पण किया।

'भोपाल और इंदौर मेट्रोपोलिटन सिटी बनेंगी'

[caption id="attachment_778946" align="alignnone" width="896"]publive-image सीएम डॉ. मोहन यादव संबोधित करते हुए।[/caption]

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल देश की सबसे सुंदर और स्वच्छ राजधानी है। यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने रात्रि विश्राम किया। उन्होंने और उद्यमियों एवं निवेशकों को मार्गदर्शन भी प्रदान किया। राज्य सरकार ने 'झीलों के शहर' को पांच शहरों के साथ जोड़कर विकास की नई कल्पना की है। इस प्रकार मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर दो मेट्रोपोलिटन सिटी आकार लेंगी।

Advertisment

सीएम ने कहा- राज्य सरकार 2047 के विजन पर कार्य कर रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प के अनुरूप राज्य सरकार भी 2047 के विजन पर कार्य कर रही है। आगामी 25 साल में भोपाल और इंदौर को मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से स्वच्छता, पेयजल, सीवर और रोड जैसी बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखकर योजना बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में मध्यप्रदेश को विशेष अनुदान दिया है। उनका सपना है कि हर गरीब और जरूरतमंद का अपना पक्का मकान हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार की शाम भोपाल के तात्या टोपे नगर (टीटी नगर) स्थित भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन की परियोजना के प्रथम चरण में नवनिर्मित 364 जी-टाइप आवासों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

[caption id="attachment_778949" align="alignnone" width="939"]publive-image टीटी नगर स्थित भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नवनिर्मित 364 जी-टाइप आवासों के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव।[/caption]

'शासकीय आवास परिसर का नाम अलटजी के नाम होगा'

सीएम ने कहा, तात्या टोपे नगर के नवनिर्मित शासकीय आवासों के परिसर का नाम भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी परिसर होगा। यहां आवासीय प्रोजेक्ट के पहले चरण में 116.26 करोड़ की लागत से निर्मित 364 जी-टाइप आवास गृहों का लोकार्पण हुआ है। सीएम ने सीमा तिवारी, कल्पना गुर्जर, संगीता उइके, राघवेंद्र सिंह को उनके शासकीय आवास की चाबियां सौंपी। साथ ही उन्होंने भोपाल नगर निगम के अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण (एफ-टाइप आवास )को दो से तीन महीने में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को रंगपंचमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Advertisment

सीएम ने कहा-'प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश में अमृतकाल'

सीएम मोहन यादव ने भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को प्रकृति के साथ जोड़ते हुए कहा कि भारत हजारों सालों से सूर्य के समान दुनिया को आकर्षित कर रहा है। प्राचीन काल से ऋषियों ने सनातन संस्कृति के हर त्योहार को प्रकृति से जोड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश में अमृतकाल चल रहा है, जो हम सबको जीवन में बसंत ऋतु जैसे आनंद और उत्साह की अनुभूति कराता है। प्रधानमंत्री सबको पक्का घर उपलब्ध करवाने के लिए चिंता करते हैं। सबका अपना मकान हो, इसके लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकारों ने योजना शुरू की है। लोगों को आवास ऋण के ब्याज में भी अनुदान मिल रहा है।

[caption id="attachment_778947" align="alignnone" width="922"]publive-image सीएम डॉ. मोहन यादव सरकारी कर्मचारी कल्पना गुर्जर को जी-टाइप नए आवास की चाबी देते हुए।[/caption]

'5 साल में ढाई लाख पदों पर होंगी नियुक्तियां'

सीएम ने कहा, राज्य सरकार ने सवा साल में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा है। आने वाले 5 साल में अलग-अलग विभागों के ढाई लाख पदों पर नियुक्तियां होंगी। प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को 1 अप्रैल से 7 वें वेतनमान के बराबर भत्तों का लाभ मिलेगा। गत वर्ष कर्मचारियों को दो बार चार-चार प्रतिशत डी.ए. स्वीकृत किया गया। कर्मचारियों को पदोन्नति का भी लाभ मिल सके, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है।

Advertisment

सीएम मोहन यादव ने यह भी कहा

सीएम ने कहा, राज्य सरकार 2047 तक विकसित मध्य प्रदेश के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। पिछले कुछ वर्षों में मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। वर्ष 2002- 2003 में जहां प्रति व्यक्ति वार्षिक आय मात्र 11 हजार रुपए थी, वह अब बढ़कर 1 लाख 52 हजार 680 वार्षिक रुपए हो चुकी है। इस साल सरकार ने 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपए का जनकल्याणकारी बजट पेश किया है। यह बजट अगले पांच साल में बढ़कर 7 लाख करोड़ और आगामी 25 साल में 250 लाख करोड़ का होगा और मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय भी बढ़कर 22 लाख वार्षिक हो जाएगी। राज्य सरकार ने प्रत्येक नागरिक की समृद्धि का लक्ष्य रखा है।

[caption id="attachment_778951" align="alignnone" width="918"]publive-image सीएम डॉ. मोहन यादव सरकारी कर्मचारी सीमा तिवारी को जी-टाइप नए आवास की चाबी सौंपते हुए।[/caption]

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

नगरीय विकास और आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी और विधायक भगवानदास सबनानी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा, भोपाल की महापौर मालती राय, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष रवींद्र यति, नगरीय विकास और आवास विभाग के एसीएस संजय कुमार शुक्ला, भोपाल नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और शासकीय कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति: सरकारी स्कूलों में नर्सरी से एडमिशन, जानें क्या है बच्चों का नया हैंडओवर-टेकओवर सिस्टम

भोपाल की प्रथम आर आर आर व्हीकल का लोकार्पण

[caption id="attachment_778950" align="alignnone" width="872"]publive-image सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल की प्रथम आर आर आर व्हीकल का लोकार्पण किया और बाद में झंडी दिखाकर रवाना किया।[/caption]

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम के पश्चात आवासीय परिसर में मंगलवार की शाम भोपाल नगर निगम की ओर से प्रारंभ भोपाल की प्रथम आर आर आर (रिड्यूस, रीयूज, रीसायकिल) व्हीकल को लोकार्पण के बाद झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन के माध्यम से दफ्तरों से अनुपयोगी कागज एकत्र किए जाएंगे और बदले में उपयोगी कागज प्रदान किए जाएंगे।

मध्यप्रदेश कैबिनेट के फैसले: 7650 रुपए में तुअर दाल खरीदेगी सरकार, ओंकारेश्वर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी नया टाइगर रिजर्व

MP Cabiet Meeting

MP Cabinet Meeting Decision: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश सरकार ने तुअर दाल का समर्थन मूल्य तय कर दिया है। इस बार सरकार 7650 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर तुअर दाल की खरीदी करेगी। मंगलवार को हुई मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में एक नए टाइगर रिजर्व को मंजूरी दी गई है। ओंकारेश्वर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी नया टाइगर रिजर्व होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

bhopal news MP news CM Mohan Yadav MP Government Houses Inauguration Bhopal Government Houses Inauguration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें