/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Madhya-Pradesh-Bhopal-Gaushala.webp)
Madhya Pradesh Bhopal Gaushala
Madhya Pradesh Bhopal Gaushala: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 20 किलोमीटर दूर बरखेड़ी अब्दुल्ला (Barkhedi Abdullah) में जिले की सबसे बड़ी गौशाला स्थापित की जाएगी।
आपको बता दें कि इसमें एक साथ 5 हजार गोवंशों को रखने की क्षमता होगी। इस परियोजना का भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा किया जाएगा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1856585134650339544
गौशाला होगी हाईटेक
मिली जानकारी की मानें तो यह हाईटेक गौशाला 25 एकड़ भूमि में बनाई जाएगी, जिसमें सीसीटीवी (CCTV) कैमरे और सुरक्षा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध होंगे। इसकी अनुमानित लागत 10 करोड़ रुपए है।
देवउठनी एकादशी पर गौशाला का भूमिपूजन प्रस्तावित था और सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं, लेकिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द होने के कारण इसे आगे टाल दिया गया। अब भूमिपूजन इसी सप्ताह आयोजित किया जा सकता है।
भोपाल शहर की सड़कों पर हैं इतने मवेशी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करीब 75 दिन पहले भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एक सर्वे कराया था, जिसमें शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में आवारा मवेशी पाए गए थे।
सर्वे में लगभग 200 स्थानों पर मवेशियों का जमावड़ा देखा गया था। उनकी कुल संख्या लगभग 6 हजार थी, हालांकि की नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक बारिश के दिनों में ये आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच जाता है।
आपको बता दें कि अयोध्या बायपास, कोलार रोड, रायसेन रोड, अशोका गार्डन, रातीबड़, नेहरू नगर, कोटरा, बैरागढ़ और हमीदिया रोड जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर मवेशी बड़ी संख्या में नजर आए थे।
इससे होगी ये सुविधा
भोपाल में 6 से अधिक गौशालाएं हैं, लेकिन इनमें से कुछ की क्षमता केवल 50 से 100 मवेशियों की ही है। पूरे शहर से पकड़े गए मवेशियों की देखभाल कहां हो रही है। इस पर निगरानी नहीं रखी जाती है।
जिसके चलते मवेशियों के मालिक भी अपने जानवरों के लिए जगह तलाशने (Bhopal Gaushala) में परेशान होते हैं। ऐसे में एक बड़े केंद्रीकृत स्थान पर सभी मवेशियों को रखने से उनका रिकॉर्ड रखना और उनकी देखभाल करना आसान हो जाएगा।
इसके साथ ही नगर निगम को एक बड़ी गौशाला का लाभ मिलेगा, जहां वे सभी आवारा मवेशियों को ले जाकर व्यवस्थित रूप से रख सकेंगे।
गौशाला में होंगी कई आधुनिक सुविधाएं
ऑनलाइन रिकॉर्ड: मवेशियों की एंट्री, देखभाल और मेडिकल जांच रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। गोवंश को कहां से, कौन और कब लेकर आया, इसका सारा डेटा ऑनलाइन रिकॉर्ड किया जाएगा।
स्वच्छता प्रबंधन: अन्य गौशालाओं की तुलना में यहां सफाई का विशेष ध्यान (Bhopal Gaushala) रखा जाएगा और सफाई मशीनों के माध्यम से की जाएगी।
मशीन द्वारा आहार प्रबंधन: मवेशियों के आहार की तैयारी मशीनों से होगी, ताकि पौष्टिक और संतुलित भोजन सुनिश्चित किया जा सके।
स्वास्थ्य सुविधाएं: गौशाला में वेटरनरी डॉक्टरों की टीम और मवेशियों (Bhopal Gaushala) की देखभाल के लिए विशेष स्टाफ तैनात रहेगा।
मवेशियों की निगरानी: हर मवेशी का रिकॉर्ड रखा जाएगा और उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान बेहतर ढंग से रखा जा सके।
यह भी पढ़ें- आधार कार्ड में लिखी उम्र नहीं मानी जाएगी सही: आयु नहीं पहचान का दस्तावेज है कार्ड, MP हाईकोर्ट ने दिया जरूरी आदेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें