Advertisment

MP Bhopal Fire News : अन्ना नगर में झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग, मौके पर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग

MP Bhopal Fire News : अन्ना नगर में झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग, मौके पर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग mp-bhopal-fire-news-fire-broke-out-in-slums-in-anna-nagar-minister-vishwas-sarang-reached-the-spot-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Bhopal Fire News : अन्ना नगर में झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग, मौके पर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल।MP Bhopal Fire News  अन्ना नगर में झुग्गी झोपड़ियों में 7 जनवरी की दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी लोगों ने फायर बिग्रेड को दी। उधर सूचना मिलते ही मंत्री विश्वास सारंग घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे और जायजा लिया। मौके पर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग ने परिवार को मदद का आश्वासन दिया। मंत्री ने अधिकारियों को सर्वे कर जल्द मुआवजा दिए जाने के लिए निर्देशित किया। मंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की तत्परता से तुरंत आग पर काबू पाया। किसी प्रकार के जन हानि नहीं हुई है स्थिति नियंत्रण में है। आग घर में सिलेंडर फटने की वजह से लगी।

Advertisment

झुग्गी थी खाली —
मंत्री सांरग ने बताया कि झुग्गी में रहने वाले झुग्गी में नहीं थे बाहर गए थे। जिसके कारण कोई जनधन की हानि नहीं हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है। ​ये अच्छी बात रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। घटना का सर्वे कराया जाएगा। साथ ही जो भी यथा उचित होगा उसके अनुसार मुआवजा देने के निर्देश दे दिए गए हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1611635684061872134

MP breking news mp bhopal fire news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें